बेटी पैदा होने वाला इंजेक्शन चाहती हैं भारती सिंह, करीना कपूर से कहा था- 'मुझे लड़की चाहिए'

Bharti Singh Second Pregnancy: दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेटी पैदा करने के लिए इंजेक्शन की मांग करती दिखीं.

Bharti Singh Second Pregnancy: दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेटी पैदा करने के लिए इंजेक्शन की मांग करती दिखीं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bharti Singh (1)

Bharti Singh Photograph: (@MirchiPlusYT)

Bharti Singh Second Pregnancy: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के घर दोबारा किलकारी गूंजने वाली है. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. मालूम हो कि भारती पहले से एक बेटे की मां हैं और वो कई बार इच्छा जता चुकी हैं कि उन्हें एक बेटी चाहिए. अब दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बीच कॉमेडियन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेटी पैदा करने के लिए इंजेक्शन की मांग करती दिखीं. 

Advertisment

बेटी के लिए की इंजेक्शन की मांग

दरअसल, भारती सिंह (Bharti Singh) कई बार इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि वो एक बेटी की मां बनना चाहती हैं. वहीं, दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बात भारती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के शो'व्हाट वीमेन वांट' में बातचीत करती नजर आ रही हैं. इस दौरान भारती ने करीना को बताया था कि वो एक बेटी चाहती हैं. उन्होंने कहा था- 'मैं दोबारा प्रेग्नेंट होना चाहती हूं, मुझे मजा आ रहा हैं. मैं एक बेटी चाहती हूं. क्या आपके पास कोई डॉक्टर है जो एक इंजेक्शन लगाता हो, जिसके पास बेटी का इंजेक्शन हो, कि बेटी ही हो?' 

 'मुझे लड़की चाहिए'- भारती सिंह

वीडियो में आगे भारती की बात सुनकर करीना ने हंसते हुए कहा कि वो खुद दो बेटों की मां हैं, उन्हें इंजेक्शन के बारे में नहीं पता. फिर भारती ने कहा- 'मुझे लड़की चाहिए'. बता दें, भारती की प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद अब उनके फैंस भी उन्हें बेटी के लिए आशीर्वा दे रहे हैं. बता दें, भारती और उनके पति पूरे परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में हैं. वहां से ही कपल ने ये गुड न्यूज दी है. इस गुड न्यूज पर हर्ष-भारती ने पूरा एक व्लॉग बनाया है. जिसका नाम है 'गोला बड़ा भाई बनने वाला है'. वहीं, भारती ने इस व्लॉग में ये भी कहा कि वैसे तो वो हमेशा लड़की ही चाहती हैं, लेकिन अब उन्हें लगता है कि जो भी हो, बस बच्चा हेल्थी होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दुबारा मां बनने वाली हैं Bharti Singh, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की खुशखबरी

ये भी पढ़ें- रश्मिका से सगाई के बाद विजय देवरकोंडा की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक्टर ने खुद बताया अब कैसी है हालत?

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news Bharti Singh latest news in Hindi Bharti Singh Pregnant मनोरंजन न्यूज़ Bharti Singh Second Pregnancy
Advertisment