/newsnation/media/media_files/2025/10/06/bharti-singh-announced-second-pregnancy-comedian-flaunting-baby-bump-with-husband-harsh-limbachiya-2025-10-06-19-31-43.jpg)
Bharti Singh Announced Second Pregnancy
Bharti Singh Announced Second Pregnancy: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है. आपको बता दें कि भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कॉमेडियन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं.
फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज़
इस फोटो में दोनों रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. खूबसूरत वादियों के बीच में भारती सिंह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और हर्षा भारती के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. हर्ष ने अपनी पत्नी को पीछे से हग किया हुआ है और दोनों के चेहरों पर ये खुशखबरी देते हुए एक सुकून भरी मुस्कान देखी जा सकती है. सर्दियों के कपड़ों में दोनों पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए भारती और हर्ष ने कैप्शन में लिखा है, ‘हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं.’
परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में हैं भारती सिंह
भारती सिंह अपने फैंस के साथ ऑल टाइम कनेक्ट रहती है. अपने डेली लाइफ व्लॉगके जरिए भारती सिंह सारी न्यूज शेयर करती रहती है. इन दिनों भारती परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में हैं. जहां से कपल ने यह गुड न्यूज दी है. इस गुड न्यूज पर हर्ष-भारती ने पूरा एक व्लॉग बनाया है. जिसका नाम है 'गोला बड़ा भाई बनने वाला है'. इस अचानक मिली खबर से फैंस काफी शॉक हो गए हैं.
फैंस के रिएक्शन
भारती सिंह की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. भारती और हर्ष के चाहने वाले उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अब तो गोला की बहन गोली आएगी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आपने तो सरप्राइज ही कर दिया.
ये भी पढ़ें: Sapna Choudhary ने पति को लेकर कही चौंकाने वाली बात, बोलीं- 'शादी चलाना बहुत मुश्किल होता है'