/newsnation/media/media_files/2025/10/06/sapna-choudhary-made-shocking-statement-about-her-husband-saying-it-very-difficult-to-maintain-marri-2025-10-06-19-23-04.jpg)
Sapna Choudhary On Husband Veer Sahu
Sapna Choudhary On Husband Veer Sahu: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. जी हां, सपना चौधरी अपनी कला और अलग पहचान के लिए जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने जो खुलासे किए हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैं घर में अगर हूं, तो वीर की पत्नी हूं, वहां मैं सपना चौधरी नहीं हूं’. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
'घर में मैं सिर्फ वीर की पत्नी हूं'
सपना चौधरी ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी और रिश्तों पर खुलकर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 6 साल पहले उन्होंने हरियाणवी एक्टर वीर साहू से सीक्रेट शादी की थी. और घर पर, उनके रिश्ते की असलियत कुछ अलग है. सपना ने कहा, 'मैं घर में अगर हूं, तो वीर की पत्नी हूं, वहां मैं सपना चौधरी नहीं हूं. यानी सार्वजनिक जीवन और निजी पहचान दोनों अलग लगते हैं.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि घर में वीर आपके लिए क्या करते हैं, तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि उन्होंने अब तक जो कुछ भी किया है, सब उन्होंने ही किया है. उन्होंने कहा, '6 साल से जो कुछ किया है मैंने ही किया है… वो कभी ओवर केयर या प्यार नहीं दिखाते.'
‘मैंने अब वीर से लड़ना शुरू कर दिया है’
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हम दोनों ही काम से बाहर रहते हैं. घर पर हमारा मिलना कम होता है. लेकिन फिर भी मैं उनके लिए बहुत कुछ करती हूं. हालांकि अब मुझे ये चीज समझ आ गई है कि वो तो मेरे लिए कुछ करता ही नहीं है. तो अब मैंने इस चीज के लिए लड़ना शुरू कर दिया है. हमारे बीच अब बहस होने लगी है. मैं गुड़गांव रहती हूं और वो फार्म पर रहते हैं. तो पहले तो मैं वहां चली जाती थी. लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैं ही क्यों आऊं, तुम भी तो घर पर आ सकते हो.’
‘शादी चलाना मुश्किल है’
वहीं इंटरव्यू के दौरान सपना ने आगे कहा, ‘शादी में कुछ बेस्ट और बुरी चीज नहीं होती. मुझे लगता है कि बस रहना होता है, तो शायद कर लेते हैं लोग. शादी को चलाना मुश्किल होता है. क्योंकि आदमी सोचता है कि शादी में जो भी करें तो लड़की ही करे. तो चीज सबसे बुरी होती है’.
ये भी पढ़ें: 'इसे थप्पड़ मार देना चाहिए', इस दिग्गज स्टार के बेटा का अजीबोगरीब वीडियो वायरल