'इसे थप्पड़ मार देना चाहिए', इस दिग्गज स्टार के बेटा का अजीबोगरीब वीडियो वायरल

Will Smith Son Jaden Smith Video Viral: विल स्मिथ के बेटे जेडन स्मिथ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Will Smith Son Jaden Smith Video Viral: विल स्मिथ के बेटे जेडन स्मिथ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Will Smith Son Jaden Smith bizarre Video Viral on social media people said He should be slapped

Will Smith Son Jaden Smith Video Viral

Will Smith Son Jaden Smith Video Viral: हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ के बेटे जेडन स्मिथ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. 27 साल के जेडन स्मिथ हाल ही में पेरिस फैशन वीक 2025 में नजर आए, जहां उनका अजीबोगरीब अंदाज लोगों की समझ से बाहर हो गया. जी हां, उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लाल रंग में रंगा चेहरा, डेनिम कपड़े, और दिखता हुआ अंडरवियर इस लुक ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी.

Advertisment

लाल रंग में रंगे चेहरे ने खींचा ध्यान

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में जेडन लाल टोपी, लाल जूते, लाल बेल्ट और चेहरे पर लाल रंग का पेंट लगाए नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स ने उनके लुक की आलोचना करते हुए कड़े कमेंट किए. एक ने लिखा, 'विल स्मिथ को अपने बेटे को थप्पड़ मार देना चाहिए!' वहीं, एक और यूजर ने कहा, 'पिता इतने टैलेंटेड और बेटा इस हद तक गिर गया है!' यहां तक कि किसी ने तंज कसते हुए लिखा, 'जैकी चैन के साथ फिल्में करने वाला ये अब बस पब्लिसिटी के लिए तस्वीरें खिंचवा रहा है?'

'रेड सोल' ब्रांड के लिए प्रमोशनल लुक

हालांकि, आलोचना के बीच कई लोगों को ये नहीं पता कि जेडन का ये लुक सिर्फ अटेंशन पाने के लिए नहीं, बल्कि एक खास मकसद से था. दरअसल, जेडन को हाल ही में फ्रेंच लग्जरी ब्रांड क्रिश्चियन लुबूटिन का पहला मेन्स क्रिएटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. उनका ये 'रेड फेस पेंट' ब्रांड के रेड सोल (लाल तलवे वाले जूते) सिंबल को प्रमोट करने का हिस्सा था.

कौन हैं जेडन स्मिथ?

जेडन क्रिस्टोफर सायर स्मिथ, साल 1998 में जन्मे, एक मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. उन्होंने 2006 में अपने पिता विल स्मिथ के साथ फिल्म 'द परस्युट ऑफ हैपिनेस' से एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद 'द कराटे किड' (2010) और 'आफ़्टर अर्थ' (2013) जैसी फिल्मों में नजर आए. एक्टिंग के अलावा वो एक सफल सिंगर और म्यूज़िक प्रोड्यूसर भी हैं. उनका गाना ‘नेवर से नेवर’ (जस्टिन बीबर के साथ) सुपरहिट रहा, जबकि उनका 2017 में आया एल्बम ‘SYRE’ और 2022 में ग्रैमी नॉमिनेशन भी चर्चा में रहा.

ये भी पढ़ें: अपनी पोती से मिलने हॉस्पिटल पहुंची सलमा और हेलेन, सलमान खान के घर 35 साल बाद आई है बेटी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Will Smith Controversy Will Smith Will Smith Son Jaden Smith Video Viral
Advertisment