/newsnation/media/media_files/2025/10/06/arbaaz-khan-sshura-khan-baby-salma-and-helen-visited-their-granddaughter-in-hospital-2025-10-06-18-20-43.jpg)
Arbaaz Khan Sshura Khan Baby
Arbaaz Khan Sshura Khan Baby: 5 अक्टूबर 2025 का दिन खान परिवार के लिए बेहद खास बन गया, जब एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. इस खुशखबरी के साथ ही खान परिवार में जश्न का माहौल है, क्योंकि करीब 35 साल बाद घर में किसी बेटी का जन्म हुआ है. ऐसे में अब अपनी पोती से मिलने दादी सलमा और दादी हेलेन हॉस्पिटल पहुंची हैं.
सलमा खान और हेलेन भी पोती से मिलने पहुंचीं अस्पताल
खान परिवार के सभी सदस्य इस नई खुशखबरी से बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा गया कि सलीम खान की दोनों पत्नियां सलमा खान और हेलेन, पोती से मिलने के लिए मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल पहुंचीं. भले ही उम्र का असर उनके चेहरे पर नजर आ रहा था, लेकिन पोती से मिलने की खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था.
अरबाज और शूरा ने गोदभराई में किया था खास जश्न
सितंबर 2025 के लास्ट वीक में, अरबाज और शूरा ने अपने आने वाले बच्चे के स्वागत के लिए गोदभराई की एक खूबसूरत रस्म रखी थी, जिसमें परिवार के करीबी लोग शामिल हुए थे. इसके बाद, 4 अक्टूबर को शूरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अगले ही दिन, 5 अक्टूबर को इस कपल ने एक खूबसूरत बेटी का स्वागत किया.
मां और बच्ची दोनों स्वस्थ
अरबाज खान की टीम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. परिवार का कहना है कि ये उनके लिए एक भावुक और ऐतिहासिक पल है. हालांकि, अभी तक कपल ने अपनी बेटी के जन्म की सोशल मीडिया पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार बेहद खुश है और जल्द ही जश्न की तस्वीरें भी सामने आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए विद्या बालन नहीं, ये एक्ट्रेस थीं मेकर्स की पहली पसंद, नाम सुन नहीं होगा यकीन