/newsnation/media/media_files/2025/10/06/kangana-ranaut-not-vidya-balan-was-makers-first-choice-for-the-dirty-picture-film-2025-10-06-17-55-05.jpg)
The Dirty Picture Kissa
The Dirty Picture Kissa: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार विद्या बालन ने जब साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में सिल्क स्मिता का किरदार निभाया, तो दर्शक उनके अभिनय के मुरीद हो गए. इस रोल को उन्होंने जिस शिद्दत और आत्मविश्वास से निभाया, वो आज भी इंडस्ट्री में एक मिसाल माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आइकॉनिक रोल के लिए विद्या बालन पहली पसंद नहीं थीं? जी हां, ये सच है. चलिए हम आपको बताते हैं कौन थी वो एक्ट्रेस, जिसे ये रोल पहले ऑफर हुआ था.
इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था फिल्म का लीड रोल
फिल्म के निर्माता शुरू में इस रोल के लिए किसी और एक्ट्रेस को लेना चाहते थे. दरअसल, ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए पहली पसंद कंगना रनौत थीं. इस बात का खुलासा खुद कंगना ने एक इंटरव्यू में किया था. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'मुझे इस रोल को ना करने का कोई पछतावा नहीं है. ये एक शानदार फिल्म थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे विद्या बालन से बेहतर निभा पाती.'
फिल्म की स्टार कास्ट और सफलता
आपको बता दें कि ‘द डर्टी पिक्चर’ साउथ इंडियन एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की ज़िंदगी से प्रेरित थी. इस फिल्म में विद्या बालन के साथ इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. करीब 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 117 करोड़ रुपये का जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. ये फिल्म न केवल विद्या बालन के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, बल्कि उन्हें नेशनल अवार्ड समेत कई बड़े अवॉर्ड्स भी दिलाए.
विद्या बालन और कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
विद्या बालन को हाल ही में साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में देखा गया था. वहीं कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया.
ये भी पढ़ें: 'इंसान कितना गिर सकता है', Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह के सपोर्ट में आए Khesari Lal Yadav, खुलेआम कह डाली ये बात