‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए विद्या बालन नहीं, ये एक्ट्रेस थीं मेकर्स की पहली पसंद, नाम सुन नहीं होगा यकीन

The Dirty Picture Kissa: क्या आप जानते हैं कि 'द डर्टी पिक्चर' के आइकॉनिक रोल के लिए विद्या बालन पहली पसंद नहीं थीं? तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन थी वो एक्ट्रेस, जिसे ये रोल पहले ऑफर हुआ था.

The Dirty Picture Kissa: क्या आप जानते हैं कि 'द डर्टी पिक्चर' के आइकॉनिक रोल के लिए विद्या बालन पहली पसंद नहीं थीं? तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन थी वो एक्ट्रेस, जिसे ये रोल पहले ऑफर हुआ था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kangana ranaut not Vidya Balan was makers first choice for The Dirty Picture film

The Dirty Picture Kissa

The Dirty Picture Kissa: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार विद्या बालन ने जब साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में सिल्क स्मिता का किरदार निभाया, तो दर्शक उनके अभिनय के मुरीद हो गए. इस रोल को उन्होंने जिस शिद्दत और आत्मविश्वास से निभाया, वो आज भी इंडस्ट्री में एक मिसाल माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आइकॉनिक रोल के लिए विद्या बालन पहली पसंद नहीं थीं? जी हां, ये सच है. चलिए हम आपको बताते हैं कौन थी वो एक्ट्रेस, जिसे ये रोल पहले ऑफर हुआ था. 

Advertisment

इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था फिल्म का लीड रोल

फिल्म के निर्माता शुरू में इस रोल के लिए किसी और एक्ट्रेस को लेना चाहते थे. दरअसल, ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए पहली पसंद कंगना रनौत थीं. इस बात का खुलासा खुद कंगना ने एक इंटरव्यू में किया था. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'मुझे इस रोल को ना करने का कोई पछतावा नहीं है. ये एक शानदार फिल्म थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे विद्या बालन से बेहतर निभा पाती.'

फिल्म की स्टार कास्ट और सफलता

आपको बता दें कि ‘द डर्टी पिक्चर’ साउथ इंडियन एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की ज़िंदगी से प्रेरित थी. इस फिल्म में विद्या बालन के साथ इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. करीब 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 117 करोड़ रुपये का जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. ये फिल्म न केवल विद्या बालन के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, बल्कि उन्हें नेशनल अवार्ड समेत कई बड़े अवॉर्ड्स भी दिलाए.

विद्या बालन और कंगना रनौत का वर्कफ्रंट 

विद्या बालन को हाल ही में साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में देखा गया था. वहीं कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया.

ये भी पढ़ें: 'इंसान कितना गिर सकता है', Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह के सपोर्ट में आए Khesari Lal Yadav, खुलेआम कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें The Dirty Picture Actress Kangana Ranaut Vidhya Balan The Dirty Picture Kissa
Advertisment