'अल्लाह ने दी है इजाजत', मुस्लिम एक्टर ने पत्नी के सामने चौथी शादी करने को लेकर कही ये बात

Pakistani Actor on 4th Marriage: पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर 4 शादियों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में हैं. एक्टर की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है.

Pakistani Actor on 4th Marriage: पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर 4 शादियों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में हैं. एक्टर की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
danish taimoor

Image Source- Social Media

Pakistani Actor on 4th Marriage: एक्टर दानिश तैमूर (Danish Taimoor) पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं. एक्टर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं.  दानिश और उनकी पत्नी आयजा खान पाकिस्तानी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक है. हालांकि इन दिनों एक्टर विवादों में घिर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने 4 शादियों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी और यहां तक कि उन्होंने इस मामले में अल्लाह तक का नाम ले लिया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी आोलचना की जा रही है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला-

Advertisment

चौथी शादी को लेकर कही ये बात

दानिश तैमूर का जो वीडियो (Danish Taimoor Viral Video) सामने आया है, वो उनके शो 'महफिल-ए-रमजान' का है. इस दौरान एक्टर ने 4 शादी को लेकर बात की. शो में एक्टर की पत्नी आयजा खान (Ayeza Khan) खास मेहमान के तौर पर पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने करियर, परिवार और दोनों बच्चों को संभालने को लेकर बात की. आयजा ने जब कहा कि वो और दानिश अपने रिश्ते को लेकर बहुत प्रैक्टिकल हैं. ऐसे में दानिश ने कहा कि- 'किसी चीज की इजाजत होना और फिर उसे न करना बड़ी बात होती है. मैं सबके सामने कह देता हूं ये बात मुझे इजाजत है चार शादियों की. मैं कर नहीं रहा हूं वो अलग बात है. लेकिन ये इजाजत मुझे अल्लाह ने दी हुई है. वो मुझसे कोई छीन नहीं सकता है.'

सहम गया आयजा का चेहरा!

दानिश ने आगे आयजा को अपना प्यार बताते हुए कहा- 'ये मेरे प्यार है, मेरी रिस्पेक्ट है इसके लिए कि मैं जिंदगी फिलहाल इन्हीं के साथ गुजारना चाहता हूं.' वहीं, जब दानिश ये बात बोल रहे थे तो वीडियो में आयजा का चेहरा थोड़ा सहम गया था. वहीं, अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'जैसे एहसान जता रहा हो और शादियां न करके.', दूसरे ने लिखा- 'पाकिस्तान की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक आयजा खान का ये हाल है, तो सोचो आम मुस्लिम महिला का क्या होगा.' तीसरे ने तो ये तक कह दिया कि 'शादी नहीं कर रहा लेकिन इरादा इसका पूरा पूरा है. बता दें, दानिश तैमूर और आयजा खान ने साल 2014 में शादी की थी, दोनों के दो बच्चे हैं.

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी टीवी की ये दो बहुएं? एक ने तो पिछले साल जंगल में की थी शादी

जिम के बाद खेसारी लाल यादव-आकांक्षा का नया वीडियो आया सामने, एक्टर बोले- 'दर्द अच्छा होता है'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi pakistani actor latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Ayeza Khan danish taimoor
      
Advertisment