New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/biMfkwpKTKzaJbfuhAm0.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Khesari Lal-Akanksha Puri Viral Video: खेसारी लाल यादव इन दिनों आकांक्षा पुरी संग लाइमलाइट में बने हुए है. जिम वीडियो के बाद अब इस जोड़ी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों जमकर ठुमके लगाते दिखें.
Image Source- Social Media
Khesari Lal-Akanksha Puri Viral Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव की लंबी फैन फॉलोइंग है और वो टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. लेकिन फैंस को एक्टर की जोड़ी काजल राघवानी संग काफी पसंद आई. दोनों के अफेयर के चर्चे भी खुब सुनने को मिले. लेकिन इन दिनों एक्टर का नाम आकांक्षा पुरी संग लाइमलाइट में बना हुआ है. पहले दोनों के एक जिम वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. वहीं, अब इस जोड़ी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों जमकर ठुमके लगाते दिखे.
दरअसल, खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का जो नया वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक्टर की फिल्म रिश्ते का गाना है. जिसका नाम 'सरसों के तेलवा' (Sarso Ke Telwa) हैं. एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने में खेसारी और आकांक्षा के बीच की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. गाने में हसीना के एक्सप्रेशन लोगों को दीवाना बना रहे हैं. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं कि हसीना बोल रही हैं- 'सरसों के तेलवा' तो खेसारी जवाब दे रहे हैं 'दर्द अच्छा होता है'. गाने में आकांक्षा ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके हॉट डांस मूव्स भी फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.
बता दें, इससे पहले भी खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का एक जिम वीडियो सामने आया था. जिसके बाद दोनों को काफी ट्रोल किया गया. दरअसल, वीडियो में खेसारी और आकांक्षा एक साथ जिम मशीन पर लटक लटकर एक्सरसाइज करते दिखें थे. वहीं, 'सरसों के तेलवा'गाने की बात करें तो इसे खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इसके बोल सुभदयाल सोहरा ने लिखे हैं जबकि कृष्णा बेदर्दी ने इसका म्यूजिक दिया है. ये गाना खेसारी लाल की फिल्म रिश्ते का है. फिल्म में खेसारी, आकांक्षा के अलावा रति पांडेय, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी जैसे कलाकार नजर आएंगे.
Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी टीवी की ये दो बहुएं? एक ने तो पिछले साल जंगल में की थी शादी