जिम के बाद खेसारी लाल यादव-आकांक्षा का नया वीडियो आया सामने, एक्टर बोले- 'दर्द अच्छा होता है'

Khesari Lal-Akanksha Puri Viral Video: खेसारी लाल यादव इन दिनों आकांक्षा पुरी संग लाइमलाइट में बने हुए है. जिम वीडियो के बाद अब इस जोड़ी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों जमकर ठुमके लगाते दिखें.

Khesari Lal-Akanksha Puri Viral Video: खेसारी लाल यादव इन दिनों आकांक्षा पुरी संग लाइमलाइट में बने हुए है. जिम वीडियो के बाद अब इस जोड़ी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों जमकर ठुमके लगाते दिखें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
khesari akanksha

Image Source- Social Media

Khesari Lal-Akanksha Puri Viral Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव की लंबी फैन फॉलोइंग है और वो टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. लेकिन फैंस को एक्टर की जोड़ी काजल राघवानी संग काफी पसंद आई. दोनों के अफेयर के चर्चे भी खुब सुनने को मिले. लेकिन इन दिनों एक्टर का नाम आकांक्षा पुरी संग लाइमलाइट में बना हुआ है. पहले दोनों के एक जिम वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. वहीं, अब इस जोड़ी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों जमकर ठुमके लगाते दिखे.

Advertisment

अकांक्षा-खेसारी का नया वीडियो

दरअसल, खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का जो नया वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक्टर की फिल्म रिश्ते का गाना है. जिसका नाम 'सरसों के तेलवा' (Sarso Ke Telwa) हैं. एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने में खेसारी और आकांक्षा के बीच की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. गाने में हसीना के एक्सप्रेशन लोगों को दीवाना बना रहे हैं. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं कि हसीना बोल रही हैं- 'सरसों के तेलवा' तो खेसारी जवाब दे रहे हैं 'दर्द अच्छा होता है'. गाने में आकांक्षा ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके हॉट डांस मूव्स भी फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.

सुर्खियों में रहा था जिम वीडियो

बता दें, इससे पहले भी खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का एक जिम वीडियो सामने आया था. जिसके बाद दोनों को काफी ट्रोल किया गया. दरअसल, वीडियो में खेसारी और आकांक्षा एक साथ जिम मशीन पर लटक लटकर एक्सरसाइज करते दिखें थे. वहीं, 'सरसों के तेलवा'गाने की बात करें तो इसे खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इसके बोल सुभदयाल सोहरा ने लिखे हैं जबकि कृष्णा बेदर्दी ने इसका म्यूजिक दिया है. ये गाना खेसारी लाल की फिल्म रिश्ते का है. फिल्म में खेसारी, आकांक्षा के अलावा रति पांडेय, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी टीवी की ये दो बहुएं? एक ने तो पिछले साल जंगल में की थी शादी

'मैंने ऐसा कभी नहीं किया', जब 75 साल की दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल से डायरेक्टर ने कर दी थी ये डिमांड?

akansha puri Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Bhojpuri song latest entertainment news bhojpuri news Khesari lal yadav मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment