'मैंने ऐसा कभी नहीं किया', जब 75 साल की दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल से डायरेक्टर ने कर दी थी ये डिमांड?

Farida Jalal: एक सीरीज के लिए डायरेक्टर ने फरीदा जलाल से कुछ ऐसी डिमांड कर दी थी कि वो अनकंफर्टेबल हो गई थीं. आइए हम आपको बताते हैं, उस डिमांड के बारे में...

author-image
Uma Sharma
New Update
Farida Jalal..

Image Source Social Media

Farida Jalal: कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स पर एक मल्टीस्टारर सीरीज 'हीरामंडी- द डायमंड बाजार' रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर कई बड़े दिग्गज कलाकार नजर आए थे. इसके साथ ही इस सीरीज में बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल भी शामिल थी. इसी बीच फरीदा जलाल ने इस सीरीज को लेकर ये बताया है कि इसकी शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने उनसे कुछ ऐसी डिमांड कर दी थी, जिसे सुनने के बाद वो सन्न रह गई थीं. 

Advertisment

एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

आपको बता दें कि 'हीरामंडी में फरीदा जलाल ने ताहा शाह बदुशा यानी ताजदार की मां कुर्सिया बेगम का रोल निभाया था. वहीं उनका ये किरदार लोगों को बेहद पसंद आया. ऐसे में अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस सीरीज में अपनी किरदार को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'हीरामंडी' के एक सीन के दौरान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उनसे कुछ ऐसा करने के लिए कह दिया थे, जिसके बाद वो सन्न पड़ गईं थीं. 

'ये सुनने के बाद मैं ठंडी पड़ गई थी'

फरीदा जलाल ने बताया कि, 'उन्होंने(संजय लीला भंसाली) कहा कि पहला शार्ट ये है कि आप नवाबजादियों के साथ एक ग्रुप में बैठी हैं, जहां एक अच्छी पार्टी चल रही है, और आपका बेटा अभी-अभी विदेश से लौटा है और आपके एक हाथ में शराब का ग्लास और दूसरे में सिगरेट है.' एक्ट्रेस ने कहा 'ये सुनने के बाद मैं ठंडी पड़ गई थी.' 

'मैं बहुत टेंशन में थी'

फरीदा जलाल ने इंटरव्यू में आगे कहा, 'मैंने उनसे कहा कि सर, मैंने ऐसा कभी नहीं किया. मेरी जिंदगी में ऐसे कई मौके आए हैं, जब इस तरह के रोल मेरे सामने आए और मैंने हमेशा मना कर दिया है'. एक्ट्रेस ने कहा, सर में सिगरेट नहीं पकड़ूंगी, मैं गलत दिखूंगी. और उन्होंने मुझसे एक शब्द भी नहीं कहा, वो वो जेंटलमैन हैं. उसके बाद उन्होंने इस बारे में बात नहीं की. उन्होंने इसे खत्म कर दिया. मैं बहुत टेंशन में थी. उन्होंने समझ लिया था कि मैं बहुत टेंशन में हूं.'

फरीदा जलाल ने इसके आगे कहा कि, 'उन्होंने जब स्क्रीन पर खुद को देखा तो वो उससे बहुत खुश हुईं. उन्हें लगा कि अगर उनका किरदार भी शराब और सिगरेट पिता तो, उनमें और हीरामंडी में रहने वाले किरदारों में कोई फर्क नहीं रह जाता.'

ये भी पढ़ें: Sunita Williams पर बन सकती हैं बायोपिक? पहले भी बॉलीवुड में बन चुकी हैं अंतरिक्ष से जुड़ी ये फिल्में

Farida Jalal interview Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Hiramandi Farida Jalal Farida Jalal
      
Advertisment