OTT Release This Week: ओटीटी पर मनोरंजन की बहार, इस हफ्ते घर बैठे देखें ये नई फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week: ओटीटी पर ढेर सारा कंटेंट देखने को मिलता है. हर बार कि तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है. चलिए देखते हैं, इनकी लिस्ट-

OTT Release This Week: ओटीटी पर ढेर सारा कंटेंट देखने को मिलता है. हर बार कि तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है. चलिए देखते हैं, इनकी लिस्ट-

author-image
Sezal Thakur
New Update
ott (3)

OTT Release This Week

OTT Release This Week: फिल्मों प्रेमियों के लिए हर हफ्ते सिनेमा से लेकर ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज की जाती हैं. लेकिन गर्मी की वजह से आप बाहर नहीं जाना चाहते हैं और ओटीटी पर भी ढेर सारा नया कंटेंट आपको देखने को मिलेगा.  हर बार कि तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर ढेर सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. चलिए देखते हैं, इनकी लिस्ट-

पंचायत 4 (Panchayat 4)

Advertisment

अमेजन प्राइम की सबसे चर्चित सीरीज पंचायत का चौथा सीजन 24 जून को रिलीज कर दिया गया है. सचीव जी, प्रधान जी से लेकर फुलेरा गांव में इस बार चुनाव की लड़ाई देखने को मिल रही हैं. और हर बार कि तरह इस बार भी दिल छू लेने वाली कहानी फिर से हंसी और इमोशन का तड़का लगा रही है.

मिस्त्री (Mistry)

टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके राम कपूर वेब सीरीज मिस्त्री में नजर आने वाले हैं.  हंसी मजाक और ट्वीस्ट से भरपूर ये सीरीज जियो सिनेमा पर 27 जून को स्ट्रीम की जाएगी.

रेड 2 (Raid 2)

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं. फिल्म 27 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.

स्क्विड गेम 3 (Squid Game 3)

नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज स्क्विड गेम का आखिरी सीजन यानी की सीजन 3 भी इस हफ्ते रिलीज किया जा रहा है. सस्पेंस, थ्रिलर से भरे इस कोरियन सीरीज को 27 जून  से ओटीटी पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट के साथ काम करने के लिए 25 दिनों तक नहीं नहाया ये एक्टर, 2-3 रातों तक बस जागता रहा

ये भी पढ़ें-तमन्ना से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़े विजय वर्मा? आमिर खान संग उड़ी थी डेटिंग की अफवाह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Raid 2 new ott release this week OTT Release This Weekend मनोरंजन न्यूज़ panchayat 4 web series Squid Game 3
Advertisment