तमन्ना से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़े विजय वर्मा? आमिर खान संग उड़ी थी डेटिंग की अफवाह

Vijay Varma Dating Rumours: कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तमन्ना भाटिया के बाद विजय वर्मा दूसरी एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए है. इस एक्ट्रेस का नाम आमिर खान संग भी जुड़ चुका है.

Vijay Varma Dating Rumours: कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तमन्ना भाटिया के बाद विजय वर्मा दूसरी एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए है. इस एक्ट्रेस का नाम आमिर खान संग भी जुड़ चुका है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
fatima

Vijay Varma Dating Rumours

Vijay Varma Dating Rumours: एक्टर  विजय वर्मा  और तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक थे. लेकिन इस साल मार्च के महीने में कपल का ब्रेकअप हो गया था. पहले दोनों का साथ में कई बार स्पॉट किया जाता था,लेकिन इसके बाद से ही दोनों साथ नजर नहीं आते हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि तमन्ना और विजय दोनों ही अपने काम पर फोकस करना चाहते थे, इसलिए लाइफ में आगे बड़े. वहीं, अब तमन्ना के बाद विजय वर्मा दूसरी एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर दावा किया जा रहा है. इस एक्ट्रेस का नाम आमिर खान संग भी जुड़ चुका है.

इस एक्ट्रेस संग जुड़ रहा नाम

Advertisment

जिस एक्ट्रेस का नाम विजय वर्मा (Vijay Varma) ग जुड़ रहा है, वो है दंगल गर्ल फातिमा सना शेख (fatima sana shaikh), एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मेट्रों इन दिनों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. कुछ दिन पहले ही दोनों को एक कैफे में साथ देखा गया, तब से ही इनकी अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं. . हालांकि, अब तक विजय या सना ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं बोला है. लेकिन हाल ही में फातिमा ने प्यार को लेकर अपनी राय दी है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा- 'प्यार में अपने आपको सौंप देना. प्यार में गिर जाना. क्यों बोलते हैं प्यार में गिर जाना? क्योंकि कंट्रोल नहीं होता और आप प्यार में पड़ जाते हैं.'

आमिर खान संग भी जुड़ा नाम

बता दें, विजय वर्मा से पहले फातिमा सना का नाम आमिर खान (Aamir Khan) संग भी जुड़ चुका है. लेकिन उस वक्त भी उन्होंने कभी रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया. वहीं, विजय वर्मा भी तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे थे, लेकिन अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें हैं. तमन्ना और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबर ने इनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय और फातिमा की जोड़ी जल्द ही वि 'गुस्ताख दिल' में नजर आएगी. वहीं फातिमा  मेट्रों इन दिनों  के बाद एक्टर आर माधवन संग फिल्म 'आप जैसा कोई' में दिखेंगी जो टफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सलमान खान बने क्रिकेट टीम के मालिक, इस लीग में खरीदी नई दिल्ली की फ्रेंचाइजी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan latest news in Hindi Tamannaah Bhatia Vijay Varma Fatima Sana Sheikh fatima sana sheikh dating मनोरंजन न्यूज़
Advertisment