हर किसी को पता होने चाहिए शरीर के ये नंबर, वरना हो सकती है दिक्कत
Breaking News: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, चंबा में टूटा लोहे का पुल, सड़क टूटी, दोनों तरफ लगा लंबा जाम
आंतों के बैक्टीरिया के बारे में गहन विश्लेषण करेगी नई एआई तकनीक
'बिग बॉस' से ज्यादा स्मार्ट स्ट्रेटजी वाला शो है 'द ट्रेटर्स' : उर्फी जावेद
दिल्ली: 1400 नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को मिली स्थायी नौकरी, रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
ठाकरे बंधुओं की सभा में नहीं पहुंची कांग्रेस, भाजपा ने पूछा सवाल तो विजय वडेट्टीवार बोले- आप क्यों फिक्रमंद
भारत लोकतांत्रिक देशों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंचा, उदित राज को ऐतराज
शतक से महज 9 रन दूर थे डुप्लेसिस, फिर जो इस खिलाड़ी ने किया, जानकर सलाम करेंगे फैंस
इन लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए चुकंदर, सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक

आलिया भट्ट के साथ काम करने के लिए 25 दिनों तक नहीं नहाया ये एक्टर, 2-3 रातों तक बस जागता रहा

Bollywood Actor Story: इस एक्टर ने आलिया के साथ इस फिल्म में काम करने के लिए लगातार 25 दिनों तक नहाया नहीं था, इतना ही नहीं, 2-3 दिनों तक ये सोया भी नहीं.

Bollywood Actor Story: इस एक्टर ने आलिया के साथ इस फिल्म में काम करने के लिए लगातार 25 दिनों तक नहाया नहीं था, इतना ही नहीं, 2-3 दिनों तक ये सोया भी नहीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
durgesh

Alia Bhatt

Bollywood Actor Story: बॉलीवुड में हर कोई अपने फेवरेट स्टार्स के साथ काम करना चाहता है. फिल्मों में काम करने के लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है. आज हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जो पहले थिएटर करता था और आलिया भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दिल जीत लिया था. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस एक्टर ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ इस फिल्म में काम करने के लिए लगातार 25 दिनों तक नहाया नहीं था, इतना ही नहीं, 2-3 दिनों तक ये सोया भी नहीं. 

Advertisment

कौन है ये बॉलीवुड एक्टर? 

हम बात कर रहे हैं, प्राइम वीडियो की सबसे चर्चितसीरीज 'पंचायत' (Panchayat) में 'भूषण'  उर्फ बनराकस के किरदार में नजर आए दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar) की. उनके इस किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. हाल ही में पंचायत का सीजन 4 रिलीज किया गया है और लोगों को बेहद पसंद  रहे हैं. इस वक्त उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है,  ऐसे में हम आपको दुर्गेश कुमार के एक्टिंग करियर के बारे में बताएंगे. दुर्गेश कुमार ने  इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है,लेकिन वो एक्टिंग करना चाहते थे और उन्होंने साल 2004 से 2007 तक एक्टिंग में सर्टिफिकेट कोर्स किया और  नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में पीजी डिप्लोमा किया.

आलिया के साथ किया था काम

दुर्गेश कुमार ने साल 2014 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ (Highway) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में वो  आडू के रोल में नजर आए थेस जो रणदीप हुड्डा और आलिया के साथ रहता है. हाईवे के बारे में बात करते हुए एक बार दुर्गेश कुमार ने बताया था कि जब फिल्म रिलीज हुई थी तो उन्होंने दो शो देखें और अपने  65 दोस्तों को भी दिखाएं. फिल्म में काम करने को लेकर उन्होंने कहा था कि वो अपने रोल को लोगों के बीत रियल दिखाना चाहते थे ऐसे में वो 25 दिनों तक नहाए नहीं. भागते हुए आदमी की मानसिकता को समझने के लिए  एक्टर 2-3 रातों तक सोए भी नहीं थे.

ये भी पढ़ें- तमन्ना से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़े विजय वर्मा? आमिर खान संग उड़ी थी डेटिंग की अफवाह

Durgesh kumar
      
Advertisment