OTT Release: 'मिराई' से 'कुरुक्षेत्र' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज

OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको कॉमेडी से लेकर सेस्पेंस और फिक्शनल एक्शन थ्रिलर जैसे कई जॉनर की फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी.

OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको कॉमेडी से लेकर सेस्पेंस और फिक्शनल एक्शन थ्रिलर जैसे कई जॉनर की फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
OTT (5)

OTT Upcoming Films Photograph: (Screengrab from trailer)

OTT Release: फिल्मी लवर्स के लिए हर हफ्ते नई फिल्मों का तांता लगता है. ओटीटी हो या फिर थिएटर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती है. इस हफ्ते एक बार फिर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आपको कॉमेडी से लेकर सेस्पेंस और फिक्शनल एक्शन थ्रिलर जैसे कई जॉनर की फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी. ऐसे में हम आपके लिए लिस्ट लेकर आ गए हैं.

Advertisment

मिराई (Mirai)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तेजा सज्जा की तेलुगु भाषा की फिक्शनल एक्शन थ्रिलर फिल्म मिराई है. ये फिल्म नौ पवित्र ग्रंथों को एक उभरते हुए डार्क लॉर्ड से बचाने के ऊपर बनाई गई है. जो  इस प्राचीन ग्रंथों का इस्तेमाल ईश्वर जैसी शक्ति प्राप्त करने के लिए करना चाहता है. ये फिल्म 10 अक्टूबर से ओटीटी  प्लेटफॉर्म जियो हॉट स्टार पर देखी जा सकती है. 

कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)

कुरुक्षेत्र: द ग्रेट वॉर ऑफ महाभारत, एक  एनिमेटेड सीरीज है. जो पांडवों और कौरवों के बीच कुरुक्षेत्र के एपिक युद्ध पर बनाई गई है. इस पूरी सीरीज में 18 दिनों के युद्ध को दिखाया गया है. ये भी 10 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज होगी और इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

सर्च द नैना मर्डर केस (Search: The Naina Murder Case)

सर्च द नैना मर्डर केस एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीद है. ये एक वेटरेन पुलिस अधिकारी, एसीपी संयुक्ता दास की लाइफ पर बेस्ड है, जिसके किरदार में कोंकणा सेन नजर आएंगी. सीरीज में वो एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में अलझ जाएगी, जिसमें एक नेता की कार से लड़की की मौत होगी. ये सीरीज भी 10 तारीख क जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.

द वुमन इन केबिन 10 (The Women Cabin 10)

द वुमन इन केबिन 10  एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो रूथ वेयर के नॉवेल पर बेस्ड है. ये एक ट्रैवल जर्नलिस्ट, लॉरा ब्लैकलॉक की कहानी है, जिसका मानना ​​है कि उसने एक लग्जरी क्रूज जहाज की पहली यात्रा के दौरान एक यात्री को जहाज से पानी में फेंके जाते हुए देखा था. लेकिन बाद में ये केस एक मिस्ट्री बन जाता है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 अक्टूबर से देख सकते हैं.

ओल्ड मनी (Old Money)

ओल्ड मनी एक रोमांटिक तुर्की ड्रामा है, जो एक सेल्फ-मेड मुगल उस्मान और एक ओल्ड मनी डिप्लोमैट निहाल की लव स्टोरी और स्ट्रग्ल पर बेस्ड है. इस सीरीज में असली एनवर, एंगिन अक्यूरेक और सेरकान अल्तुनोरक लीड रोल में नजर आएंगे. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर 10 अक्टूबर से देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: प्रियंका चोपड़ा ने फ्लॉन्ट किया निक का नाम, इन हसीनों ने भी लगाई पिया के नाम की मेहंदी

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लोगों ने बताया था फेक, अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई सच्चाई

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi search the naina murder case kurukshetra mirai
Advertisment