/newsnation/media/media_files/2025/12/04/the-girlfriend-dies-irae-2025-12-04-17-49-10.jpg)
The Girlfriend-Dies Irae Photograph: (Netflix/JioHotstar)
OTT Release: हर हफ्ते फिल्मी प्रमियों के लिए सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज की जाती है. लेकिन ठंड बढ़ रही है और आपको घर में बैठकर आपने विकेंड एंजॉय करना है तो, ओटीटी पर भी हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम की जाती है. इस फ्राइडे यानी 5 दिसंबर 2025 को OTT प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त धमाका होने वाला है. इस बार आपको रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी, हॉरर और क्राइम हर तरीका कंटेंट देखने को मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं, इस शुक्रवार किस प्लेटफॉर्म पर क्या-क्या नया देखने को मिलेगा.
द गर्लफ्रेंड (The Girlfriend)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म द गर्लफ्रेंड का है. बीते महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बात ये 5 दिसंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
स्टीफन (Stephen)
अगर आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर देखना पसंद है तो तमिल फिल्म स्टीफन आप देख सकते हैं. इस फिल्म में एक सनकी सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है, जो जो लड़कियों का मर्डर करता है. इस फिल्म को भी आप 5 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
डायज इरा (Dies Irae)
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे और साउथ एक्टर प्रणव मोहनलाल (Pranav Mohanlal) की फिल्म डायज इरा ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था और अब ये ओटीटी पर एंटरटेन करने आ रही है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा.
'द ग्रेट प्री-वेडिंग शो' (The Great Pre-Wedding Show)
'द ग्रेट प्री-वेडिंग शो' एक तेलुगू फिल्म है. जिसमें छोटे शहर के वेडिंग फोटोग्राफर रमेश की कहानी दिखाई गई है. वो एक अमीर कपल के लिए प्री-वेडिंग शूट करता है लेकिन उसका असिस्टेंट मेमोरी कार्ड खो देता है, जिससे मुसीबतें मजेदार और अनजाने तरीकों से और बढ़ जाती हैं. इसे आप 5 दिसंबर से जी5 पर देख सकते हैं.
'कुत्तरम प्यूरीनधवन' (Kuttram Purindhavan)
'कुत्तरम प्यूरीनधवन' एक तमिल क्राइम थ्रिलर सीरीज है. इसमें भास्कर नाम का शख्स जो पहले एक पुलिसवाला होत है, अच्छी नीयत वाली कोशिशें करता है, तब सबकुछ उलट-पुलट देती हैं. इस दौरान एख लड़की गायब हो जाती है. जैसे-जैसे उसका गिल्ट बढ़ता है, कहानी में तनाव बढ़ता है. यह सीरीज सोनी लीव पर 5 दिसंबर से देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पापा धर्मेंद्र का 90वां बर्थडे खंडाला वाले फार्महाउस में मनाएंगे सनी-बॉबी, 100 एकड़ में है फैला
ये भी पढ़ें- TRP में बड़ा उलटफेर, 'लाफ्टर शेफ 3' ने मारी बाजी, लुढ़ककर नीचे पहुंचा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us