पापा धर्मेंद्र का 90वां बर्थडे खंडाला वाले फार्महाउस में मनाएंगे सनी-बॉबी, 100 एकड़ में है फैला

Dharmendra 90th Birth Anniversary: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनका परिवार खंडाला वाले फार्महाउस में जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहा है.

Dharmendra 90th Birth Anniversary: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनका परिवार खंडाला वाले फार्महाउस में जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sunny-Bobby-Dharmendra

Sunny-Bobby-Dharmendra Photograph: (Instagram @aapkadharam)

Dharmendra 90th Birth Anniversary: बॉलीवुड के फेमस स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र इस दुनिया को छोड़कर चले गए. अब 8 दिसंबर को दिवंगत एक्टर की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनका परिवार खंडाला वाले फार्महाउस में जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहा है.  इतना ही नहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि सनी और बॉबी इस मौके पर फैंस के लिए घर के दरवाजे भी खोलेंगे ताकि वे धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे सकें.

Advertisment

धर्मेंद्र के फार्महाउस पर सेलिब्रेशन

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पिता की  90वीं बर्थ एनिवर्सरी (Dharmendra 90th Birth Anniversary) के मौके पर सनी (Sunny Deol) ओर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने  फैमिली संग खंडाला स्थित फार्महाउस पर जश्न करने का प्लान बनाया है. इस दौरान फैंस को भी इजाजत होगी कि वो दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दे पाएं. दरअसल, सनी और बॉबी को लगता है कि धर्मेंद्र के कई फैंस है जो उनसे आखिरी बार मिलना या उन्हें देखना चाहते थे. इसलिए दोनों फैंस के लिए फार्महाउस के दरवाजे खोलने वाले हैं.

100 एकड़ में फैला है फार्महाउस

बता दें, जब धर्मेंद्र इस दुनिया में थे तो वो अपना ज्यादातर समय फार्महाउस पर स्पेंड करते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, ये फार्म हाउस 100 एकड़ में फैला हुआ है. धर्मेंद्र अक्सर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इसकी झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते थे. धर्मेंद्र पहाड़ों के बीच सनसेट का सुंदर नजारा फैंस को दिखाते थे. धर्मेंद्र अपने फार्महाउस में ऑर्गेनिक खेती भी करते थे. उन्हें अक्सर सब्जियां लगाते हुए देखा जाता था और खेतों पर भी लोगों के साथ काम करते दिखते थे. फार्महाउस के कीमत की बात करें तो ये 120 से 150 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है.

ये भी पढ़ें- Dharmendra की बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस को मिलने वाला है तोहफा, इस वर्जन में री-रिलीज होगी 'शोले'

Bobby Deol Sunny Deol Dharmendra Dharmendra birthday
Advertisment