एआर रहमान ही नहीं बल्कि, इन सितारों ने भी बुढ़ापे में तोड़ दी अपनी सालों पुरानी शादी

फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों काफी सारे कपल ऐसे है. जिनकी लव लाइफ और शादी की लोग मिसाल देते थे और आज वहीं कपल एक-दूसरे से अलग हो रहे है. हाल ही में एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो तलाक ले रहे है.

फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों काफी सारे कपल ऐसे है. जिनकी लव लाइफ और शादी की लोग मिसाल देते थे और आज वहीं कपल एक-दूसरे से अलग हो रहे है. हाल ही में एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो तलाक ले रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सितारों

फिल्मी इंडस्ट्री में इन दिनों काफी सारे कपल तलाक ले रहे है और ये एक्टर अब जाकर यानी की बुढ़ापे में एक-दूसरे से तलाक ले रहे है. हाल ही में शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और उनकी पत्नी  सायरा बानो एक-दूसरे से अलग हो रहे है. जब से ये खबरें आईं है तब से हर कोई इस खबर से हैरान है. लेकिन अकेले एआर रहमान ऐसे नहीं है जिन्होंने इस उम्र में तलाक लिया है या ले रहे है. उनके अलावा भी कई सेलेब्स ऐसे है. जिन्होंने तलाक लिया है. आइए आपको उन कपल के बारे में बताते है. 

Advertisment

29 साल बाद लिया तलाक

एआर रहमान की शादी को 29 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन अब एआर रहमान और बीवी सायरा बानो अलग होने वाले हैं.

आमिर खान और किरण राव ने लिया तलाक

आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव से साल 2005 में शादी रचाई थी. वहीं साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया था. पूरे 16 साल बाद दोनों का तलाक हुआ था. 

अमृता सिंह और सैफ अली खान

अमृता सिंह और सैफ अली खान ने शादी के 13 साल बाद तलाक लिया था. अमृता और सैफ के दो बच्चे हैं, जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है.

ईशा देओल का 11 साल बाद हुआ तलाक

ईशा देओल ने शादी के 11 साल बाद भरत तख्तानी से तलाक की घोषणा की थी, जिससे हर कोई हैरान रह गया था.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने शादी के 14 साल बाद तलाक लिया था. दोनों की इस घोषणा ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

ये भी पढें- मुंबई में होते हुए भी चाहकर वोट नहीं डाल सकते ये सितारे, नहीं है भारत की नागरिकता

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान

इसके बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी शादी के सालों बाद अलग हुए थे.  मलाइका और अरबाज का तलाक शादी के 19 साल बाद हुआ था.

ये भी पढें-  श्रद्धा आर्या से लेकर दयाबेन तक, बच्चे के लिए छोड़ा वो शो जिसने दिलाई पॉपुलैरिटी

ये भी पढें- अक्षय कुमार से लेकर हेमा मालिनी तक ये स्टार पहुंचे वोट डालने के लिए, वोट डालने के बाद पोज देते आए नजर

AR Rahman divorce aamir khan and kiran rao divorce arbaaz and malaika arora divorce
Advertisment