श्रद्धा आर्या से लेकर दयाबेन तक, बच्चे के लिए छोड़ा वो शो जिसने दिलाई पॉपुलैरिटी

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने शो ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए अपनी भावनाओं को बयान किया था.

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने शो ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए अपनी भावनाओं को बयान किया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एक्ट्रेसेस

एक्ट्रेसेस

टीवी का फेमस शो  ‘कुंडली भाग्य’ शुरु में तो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा था, लेकिन जैसे-जैसे शो के पुराने किरदार जाने लगे. वैसे ही फैंस का शो से मन उटने लगा. वहीं शो की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने शो छोड़ने का ऐलान कर दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस मां बनने वाली है. वहीं मां बनने से पहले उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं एक्ट्रेस से पहले भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं. जिन्होंने मां बनने से पहले ही अपने शो को अलविदा कह दिया था. 

Advertisment

मोहना कुमारी सिंह

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कीर्ति यानी कि मोहिना कुमारी सिंह. एक्ट्रेस ने 14 अक्टूबर साल 2019 को सुयश रावत से सगाई की थी. मोहिना उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के घर की बहू बनीं. शादी के बाद अभिनेत्री ने अपने एक्टिंग करियर की महेशा-हमेशा के लिए छोड़ दिया है. मोहिना ने घोषणा की थी
कि वो अब ग्लैमर इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.

दिशा वकानी

 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'  की दया भाभी यानी की दिशा वकानी काफी टाइम से शो में नहीं आ रही है. वहीं बीच में खबरें भी आ रही थी कि वो शो में वापसी कर सकती है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के कारण शो से ब्रेक लिया था. 

देवोलिना भट्टाचार्यजी

गोपी बहू यानी की देवोलिना भट्टाचार्यजी ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. एक्ट्रेस छठी मैया के शो में काम कर रही थी. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से शो को छोड़ दिया था.  

अनीता हसनंदानी

ये है मोहब्बते की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था. ताकि वो सारा टाइम अपने बेटे को दे सके. 

ये भी पढें- श्रद्धा आर्या के बाद इस एक्टर ने कहा शो 'कुंडली भाग्य' को बाय, फैंस हुए परेशान

दीपिका कक्कड़

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने छोटे पर्दे पर कई हिट टीवी शोज दिए हैं. लेकिन मां बनने के बाद से ही दीपिका ने अपने करियर से थोड़ी दूरी बना ली. अब एक्ट्रेस एक बिजनेसवुमन बन गई हैं. 

ये भी पढें- अक्षय कुमार से लेकर हेमा मालिनी तक ये स्टार पहुंचे वोट डालने के लिए, वोट डालने के बाद पोज देते आए नजर

ये भी पढें- मुंबई में होते हुए भी चाहकर वोट नहीं डाल सकते ये सितारे, नहीं है भारत की नागरिकता

Deepika Kakar Kundali Bhagya Dayaben AKA Disha Vakani shraddha arya kundali bhagya leave
      
Advertisment