अक्षय कुमार से लेकर हेमा मालिनी तक ये स्टार पहुंचे वोट डालने के लिए, वोट डालने के बाद पोज देते आए नजर

महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे ही मतदान शुरु हो गए थे. वहीं मतदान सेंटर पर बॉलीवुड सेलेब्स का मेला लगा हुआ है. अब तक कई स्टार पहुंच चुके है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सितारे (1)

 विधानसभा चुनाव में कई बॉलीवुड सितारे वोट डालने वाले हैं, तो वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स का अभी तक इंतजार हो रहा है. वोटिंग के लिए सुबह-सुबह सबसे पहले अक्षय कुमार पहुंचे थे. अक्षय शुरु से ही सुबह जल्दी उठने के लिए जाने जाते है. अक्षय के अलावा भी कई स्टार सुबह-सुबह वोट डालने के लिए पहुंचे है. वहीं अब तक कई सितारों का अभी तक इंतजार किया जा रहा है, लेकिन धीरे-धीरे काफी सारे स्टार अपना वोट डालने के लिए पहुंच रहे है. 

Advertisment

हेमा मालिनी 

अभी-अभी बेटी ईशा संग वोट डालने पहुंची हेमा मालिनी. वोट डालने के बाद पोज देती नजर आई मां-बेटी. इस मौके पर अभिनेत्री हरे रंग के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.

अक्षय कुमार पहुंचे 

महाराष्ट्र वोटिंग के लिए सुबह- सुबह सबसे पहले अक्षय कुमार पहुंचे है. एक्टर डैशिंग लुक में वोट डालने के लिए पहुंचे है. एक्टर ने ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट्स में जुहू में वोटिंग सेंटर पर पहुंचे है. अक्षय की नागरिकता को लेकर पिछले कुछ सालों में काफी विवाद होते रहते थे. उनके पास कनाडा की नागरिकता थी. अगस्त 2023 में अक्षय फिर से भारतीय नागरिकता मिल गई थी. ऑफिशियली, दोबारा भारतीय नागरिक बनने के बाद अक्षय ने इस साल मई में हुए लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डाला था. तब भी वो सुबह ही वोट डालने पहुंच गए थे.  

मेरा भारत विकसित हो

एएनआई ने वोटिंग बूथ पर कतार में खड़े एक्टर का वीडियो शेयर किया है. इनमें अक्षय कुमार पर सबकी नजर पड़ी, क्योंकि वो इतने साल से भारत में रहने के बावजूद भी पहली बार वोट डाल रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो. इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने वोट किया. भारत को उसके लिए वोट करना चाहिए जो उन्हें सही लगता है...मुझे लगता है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा.'

राजकुमार राव

अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह पहुंचकर बॉलीवुड की तरफ से वोट डालने की शुरुआत की जिसके बाद और भी सेलेब्रिटी पोलिंग स्टेशंस पर वोट डालने के लिए पहुंचे नजर आए. ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' के हीरो राजकुमार राव भी सवेरे जल्दी ही वोट डालने पहुंच गए. टी शर्ट के साथ कैप लगाकर पहुंचे राजकुमार काफी कूल लग रहे थे.

सोनू सूद

एक्टर सोनू सूद ने भी वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील भी की है. अपील करते हुए उन्होंने कहा- 'घर से बाहर निकलिए और मतदान करिए. यह हर किसी की जिम्मेदारी है. घर बैठ कर छुट्टी ना बनाएं प्लीज वोट डालिए.'

रितेश देशमुख और जेनेलिया

एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने वोटिंग की है. एक्टर ने व्हाइट शर्ट और व्हाइट जींस कैरी की हुई थी. वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी उंगली फ्लॉन्ट की है. वहीं उनकी पत्नी जेनेलिया सूट पहने नजर आई. उन्होंने भी वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी उंगली फ्लॉन्ट की है. वहीं उन्होंने बताया कि महा अघाड़ी की सरकार बनेगी. इसके बाद उन्होंने बताया कि मेरे दोनों भाई जीतेंगे. 

कार्तिक आर्यन

भूल भुलैया 3 एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी आज मुंबई में अपना वोट डाला. एक्टर ने भी अपनी इंक लगी फिंगर फ्लॉन्ट की.

अनुपम खेर

अनुपम खेर भी वोट डालने के लिए पहुंच गए है. वोट डालने के बाद अनुपम खेर ने कहा- जितने भी लोग घरों में बैठे हैं, उन्हें वोट डालने जरूर आना चाहिए. ताकि हम खुद को दोषी न ठहराएं कि हमने जो मांगा था, वो हुआ नहीं.

 

 

Maharashtra Elections 2024 News Actress Hema Malini sonu sood bollywood celebrities akshay-kumar
      
Advertisment