/newsnation/media/media_files/2025/05/25/79CBYmKhiL3Kt4qTQ4qj.jpg)
Sanjay Dutt-Sunil Dutt
Sanjay Dutt Post on Sunil Dutt Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त की आज यानी 25 मई को 20वीं पुण्यतिथि है. उन्होंने इस इडंस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी है. वह भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने फैंस के दिलों में हमेशा राज करते हैं. एक्टर की पुण्यतिथि पर उनके बेटे संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने पिता के साथ बचपन की फोटो को शेयर करते हुए उनकी दी सीख को याद किया.
संजय दत्त ने शेयर की बचपन की फोटो
संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) को याद करते हुए चार तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर ब्लैक-एंड-वाइट है, जिसमें संजय तीन या चार साल के रहे होंगे और बगल में खड़े उनके पिता स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं. दूसरी फोटो दोनों की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस की है. इस फोटो में दोनों को आखिरी बार स्क्रीन पर साथ में देखा गया था. वहीं, आखिरी दो फोटोज एक्टर ने अपने पिता सुनील दत्त की शेयर की है. एक्टर के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने कमेंट किया है.
पिता की सीख को किया याद
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय दत्त ने पिता की सीख को याद किया. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'आपने न केवल मेरा पालन-पोषण किया, बल्कि आपने मुझे सिखाया कि जब जिंदगी कठिन हो जाए तो कैसे डटकर खड़ा रहना है, मैं आपसे प्यार करता हूं पापा और आपको हर दिन याद करता हूं.' संजय दत्त के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ हाउसफूल 5 ( Housefull 5) में नजर आने वाले हैं. ये मल्टीस्टार फिल्म पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के कई गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं और ये फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- टाइट सिक्योरिटी लेकर दोस्त की शादी में पहुंचे सलमान खान, Video देख फैंस बोले- 'रुतबा हो तो ऐसा'
ये भी पढ़ें-पति को सरेआम Lip Kiss करने लगती है ये एक्ट्रेस, ट्रोल होने पर बोली- 'ये एक खूबसूरत चीज है'