टाइट सिक्योरिटी लेकर दोस्त की शादी में पहुंचे सलमान खान, Video देख फैंस बोले- 'रुतबा हो तो ऐसा'

Salman Khan Video Viral: सलमान खान की सुरक्षा में चूक होने के बाद अब एक्टर को टाइट सिक्योरिटी के बीच मुंबई में एक शादी पर स्पॉट किया गया. जिसके ढेर सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Salman Khan Video Viral: सलमान खान की सुरक्षा में चूक होने के बाद अब एक्टर को टाइट सिक्योरिटी के बीच मुंबई में एक शादी पर स्पॉट किया गया. जिसके ढेर सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman khan (1)ो

Salman Khan Video Viral: सलमान खान को जब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है, तब से ही एक्टर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. मुंबई पुलिस ने एक्टर को ‘वाई-प्लस’ (Y+) सिक्योरिटी दी है, जिसमें उनके साथ हमेशा कुछ सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. अब हाल ही में एक्टर टाइट सिक्योरिटी लेकर अपने दोस्त अयाज खान और जेबा की शादी में पहुंचे, जिसकी ढेर सारी वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

Advertisment

दोस्त की शादी में छाए सलमान

सलमान खान को हाल ही में मुंबई में अपने दोस्त की शादी में शामिल होते देखा गया. एक्टर के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें सलमान के चारों तरफ बॉडीगॉर्ड नजर आ रहे हैं. कड़ी सुरक्षा में ही एक्टर शादी के इवेंट में आगे बढ़ते दिखें. शादी में सलमान को देखते ही भीड़ जमा हो गई थी. एक्टर ने दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी, उनके साथ तस्वीर क्लिक करवाई और फिर वहां से निकल गए. इस दौरान एक्टर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. वहीं, यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. शादी में सलमान के अलावा उनके छोटे भाई सोहेल खान को भी स्पॉट किया गया. 

सलमान की तारीफ कर रहे लोग

salman (1) kj

सलमान को शादी में  Y+ सिक्योरिटी के साथ देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'भाई रुतबा हो तो ऐसा', दूसरे यूजर ने लिखा- 'सलमान भाई का जलवा है', तीसरे ने लिखा- 'भाई का ऑरा' वहीं, एक ने तो ये तक कह दिया कि भाई जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है. बता दें, कुछ दिन पहले उनकी सुरक्षा में चूक हुई, दो अनजान लोग उनके घर में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए थे. इस घटना के बाद अब एक्टर को शादी में देखा गया.

ये भी पढ़ें- पति को सरेआम Lip Kiss करने लगती है ये एक्ट्रेस, ट्रोल होने पर बोली- 'ये एक खूबसूरत चीज है'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news latest news in Hindi Salman Khan Video Salman Khan security मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment