पति को सरेआम Lip Kiss करने लगती है ये एक्ट्रेस, ट्रोल होने पर बोली- 'ये एक खूबसूरत चीज है'

Shriya Saran Lip Kiss Husband: एक्ट्रेस श्रिया सरन अक्सर पैपराजी के सामने अपने रोमांटिक अंदाज को लेकर सु्र्खियों में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर हसीना पति पर प्यार लुटाती नजर आई.

Shriya Saran Lip Kiss Husband: एक्ट्रेस श्रिया सरन अक्सर पैपराजी के सामने अपने रोमांटिक अंदाज को लेकर सु्र्खियों में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर हसीना पति पर प्यार लुटाती नजर आई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sirin

Shriya Saran Lip Kiss Husband: अजय देवगन संग फिल्म  'दृश्यम 2'  में नजर आई एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) अक्सर पैपराजी के सामने अपने रोमांटिक अंदाज को लेकर सु्र्खियों में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर श्रिया सरन पब्लिकली अपने पति पर प्यार लुटाती नजर आई और हर बार कि तरह इस बार भी लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. जब हसीना से इस बारे में सवाल किया गया था, तो उन्होंने क्या कहा था, चलिए जानते हैं.

Advertisment

पति को सरेआम किया किस

हाल ही में श्रिया सरन को पति आंद्रेई कोस्चिव के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान कपल के साथ उनकी बेटी भी नजर आई. हर बार कि तरह इस बार भी एक्ट्रेस अपने पति को लीप किस करती दिखीं. वीडियो में पहले कपल एक दूसरे को किस करते हैं इसके बाद दोनों अपनी बेटी के गाल को भी चूमते दिखें. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब श्रिया को इस अंदाज में देखा गया हो, हसीना अक्सर अपने पति को कैमरे के सामने किस करती है. ऐसे में उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है. लोग उन्हें सलाह देते हैं कि ये सब घर के अंदर करें. इस पर हसीना ने भि अपना रिएक्शन दिया था.

ट्रोलिंग पर क्या बोली श्रिया

श्रिया ने एक इंटरव्यू में पति को किस करने पर हुई ट्रोलिंग पर बात की थी. जब एक्ट्रेस से पूछा गया था कि पति को पब्लिक प्लेस में किस करने पर जो ट्रोलिंग होती है, वो उससे कैसे डील करती हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा था- 'मेरे हसबैंड को लगता है कि मुझे किस करना नॉर्मल बात ही है. मुझे लगता है कि ये एक खूबसूरत चीज है. मेरे पति को ये लॉजिक ही समझ नहीं आता कि अपनी पत्नी को किस करने पर वो ट्रोल क्यों होते हैं.  मैं खराब कमेंट्स नहीं पढ़ती हूं और ना उनपर रिएक्ट करती हूं. लिखना उनका (ट्रोलर्स) का काम है और इग्नोर करना मेरा काम है. मुझे जो करना है, मैं बस वही करती हूं.'

ये भी पढ़ें- मां बबीता का इस तरह ख्याल रख रहीं करीना-करिश्मा, 'कपूर सिस्टर्स' की परवरिश पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Shriya saran Video latest entertainment news latest news in Hindi shriya saran news Shriya Saran lip-to-lip kiss मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment