/newsnation/media/media_files/2025/01/01/QyrB8Db1h6x6Ki40aegk.jpg)
नताशा स्तांकोविक-हार्दिक पांड्या
साल 2024 को सबने अलविदा कहकर नए साल 2025 का स्वागत किया है. वहीं हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक ने भी नए साल का स्वागत किया है. जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने 2024 में अपने पति हार्दिक पांड्या से तलाक ले लिया था. दोनों मई 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे और फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी शादी को तोड़ने का फैसला कर लिया.
अपने और हार्दिक के बारे में कहा ये
हाल ही में नवंबर के महीने में एक्ट्रेस ने अपनेो अलग हुए जीवन के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह अपने बेटे की वजह से अभी भी पंड्या के साथ 'परिवार' हैं. 'हम (हार्दिक और मैं) अभी भी एक परिवार हैं. हमारा एक बच्चा है और दिन के अंत में वह बच्चा हमेशा हमारे लिए एक परिवार बनेगा. मैंने वैसे भी ऐसा नहीं किया है क्योंकि अगस्त्य को माता-पिता दोनों के साथ रहना है. 10 साल हो गए हैं और मैं हर साल इसी समय सर्बिया वापस जाती हूं.'
आप मुझे बहुत पसंद
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर कुछ फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा कि- '2024 मुझे आप बहुत पसंद आए, आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया और इसके लिए मैं आभारी हूं, मैं प्रार्थना करती हूं कि 2025 शांति, खुशी और प्यार लाए.'
ये भी पढे़ं -इस एक्टर ने फिल्म में किया ऐसा रोल की औरतों ने बरसाए जूते, खुद के बेटे से नफरत करता था
अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जुड़ा नाम
दोनों का तलाक 2024 में हो गया था. दोनों कुछ साल दोस्ती और प्यार के बाद रिलेशनशिप में आए थे. दोनों ने 31 मई 2020 को शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. तलाक के बाद नताशा ने 2024 के साथ ही पुरानी यादों को अलविदा कहा है. बीच में एक्ट्रेस का नाम उनके दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ भी नाम जुड़ा था. हालांकि एक्ट्रेस ने खुलकर उसके बारे में कभी बात नहीं की.
ये भी पढे़ं -न्यू ईयर सेलिब्रेशन में मम्मी को छोड़ पापा के गले लगी नजर आईं राहा, करीना और करिश्मा नहीं आई नजर
ये भी पढे़ं - टप्पू की सोनू बनीं दुल्हन, लाल जोडे़ में लगी बला की खूबसूरत