इस एक्टर ने फिल्म में किया ऐसा रोल की औरतों ने बरसाए जूते, खुद के बेटे से नफरत करता था

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे है. एक्टर 74 साल के हो गए है. एक्टर सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने समाजसेवी कामों के लिए भी जाने जाते हैं.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे है. एक्टर 74 साल के हो गए है. एक्टर सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने समाजसेवी कामों के लिए भी जाने जाते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नाना पाटेकर

नाना पाटेकर

बॉलीवुड के ये एक्टर काफी अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने एक्टिंग के अलावा सोशल कामों के लिए भी अपनी पहचान बनाई हैं. एक्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर 74 साल के हो चुके हैं. एक्टर की एक आदत एक ऐसी थी. जो कि स्मोकिंग से जुड़ी थी. एक्टर अपनी जिंदगी में स्मोकिंग एडिक्शन से जूझ चुके हैं. . एक दौर ऐसा भी था जब वो एक दिन में 60 से ज्यादा सिगरेट पीते थे. उन्होंने बताया कि बेटे की मौत के बाद सदमा लग गया था और वो सिगरेट पीने के आदी हो गए थे.

Advertisment

तीन नेशनल अवॉर्ड जीते

दरअसल, हम बात कर रहे हैं नाना पाटेकर की जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. एक्टर अपने गुस्से के लिए काफी ज्यादा जाने जाते हैं. उन्होंने जब रवि चोपड़ा ने रेपिस्ट का रोल ऑफर किया तो इन्होंने गाली बक दी. फिल्म परिंदा की शूटिंग के टाइम नाना और फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की आपस में खूब लड़ाई हुई थी. एक्टर ने 50 साल के करियर में तीन नेशनल अवॉर्ड जीते है.  

औरतों ने बरसाए जुत्ते

एक्टर ने एक नाटक पुरुष में 16 साल रोल किया. इस नाटक में वे विलेन बनते थे. उनका रोल इस तरह का था कि महिलाएं  परफॉर्मेंस के बीच ही जूते बरसाने लगती थीं. जब वे जूते मांगने आतीं तो नाना मना कर देते. वे उन जूतों को सम्मान के तौर पर संभाल कर रखते थे.

बेटे से थी नफरत

एक्टर ने बताया था कि, 'जब मेरा बेटा पैदा हुआ तो मैंने उसका नाम दुर्वासा रखा था. जन्म से ही उसकी एक आंख में दिक्कत थी और उसे दिखाई नहीं देता था. मुझे नफरत सी होने लगी कि लोग क्या सोचेंगे कि मेरा बेटा कैसा है. मैंने कभी नहीं सोचा कि वो बच्चा क्या सोचता होगा.’

बेटे के जाने का सदमा

एक्टर ने बताया कि, ‘ढाई साल के बाद वो हमें छोड़कर चला गया. इसके बाद मुझे सदमा लगा और मैं सिगरेट पीने के लिए मजबूर हो गया.  मैं नहाते वक्त भी सिगरेट पीता था. मेरा हाल इतना बुरा हो गया था कि मैं दिन में 60 सिगरेट पी जाता था. कोई बुरी बदबू की वजह से मेरी गाड़ी में भी नहीं बैठ पाता था. हालांकि मैंने कभी शराब नहीं पी लेकिन सिगरेट मैं हद से ज्यादा पीने लगा था.’

इस शख्स ने छुड़वाई 

नाना ने बताया कि, ‘मेरी बहन की एक डांट ने मुझे सिगरेट छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था. मेरी बहन ने अपना बेटा खोया था और एक दिन उसने मुझे खांसते हुए देखा तो बोली तुम और क्या दिखाना चाहते हो मुझे. अब अपने बेटे को खोने के बाद मुझ में हिम्मत नहीं बची है. ये सुनकर मुझे दुख हुआ और मैंने सिगरेट छोड़ दी.’

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में 'हम साथ-साथ हैं' कि प्रीति ने झेले कई दर्द, मौत के मुंह से ऐसे निकलकर आईं वापस

Bollywood News in Hindi Nana Patekar Nana Patekar viral video nana patekar hits fan nana patekar movies Nana patekar affair Nana patekar Birthday
      
Advertisment