असल जिंदगी में 'हम साथ-साथ हैं' कि प्रीति ने झेले कई दर्द, कैंसर के बाद हुआ मेंटल ब्रेकडाउन

Sonali Bendre Struggle Story: सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में कई मुश्किलों का सामना भी किया है. एक दौरा तो उनकी लाइफ में ऐसा आया, जब एक्ट्रेस को कैंसर की बीमारी हो गई थी.

Sonali Bendre Struggle Story: सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में कई मुश्किलों का सामना भी किया है. एक दौरा तो उनकी लाइफ में ऐसा आया, जब एक्ट्रेस को कैंसर की बीमारी हो गई थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sonali bendre

Sonali Bendre Struggle Story

Sonali Bendre Struggle Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने 19 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों के दिल में एक अलग ही पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने हिंदी नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में भी काम किया है. वहीं 'हम साथ-साथ हैं' में उनके प्रीति के किरदार को लोगद आज भी बहुत पसंद करते हैं. फिल्म में उनकी और सलमान खान की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई मुश्किलों का सामना भी किया है. एक दौरा तो उनकी लाइफ में ऐसा आया, जब एक्ट्रेस को कैंसर की बीमारी हो गई थी. 1 जनवरी को एक्ट्रेस अपना 50वां जन्मदिन (Sonali Bendre Birthday) मना रही हैं. चलिए जानते हैं, उनके स्ट्रगल के बारे में-

Advertisment

लुक के वजह से ताने मारते थे प्रोड्यूसर्स

 सोनाली बेंद्रे ने  साल 1994 में फिल्म आग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन इन सबके बावजूद एक्ट्रेस ने कई परेशानियों का सामना किया. उन्हें डांस करना नहीं आता था. वहीं सेट पर प्रोड्यूसर्स उनके लुक को लेकर ताने मारते थे. एक्ट्रेस काफी पतली और लंबी थी, इसलिए प्रोड्यूसर कहते थे कि ज्यादा खाना खाओं. एक्ट्रेस को ये तक कहा गया कि उनके अंदर हीरोइन बनने की खूबियां नहीं हैं. 

झेला कैंसर का दर्द

वहीं, साल 2018 में एक्ट्रेस को कैंसर हो गया था, जिस वजह से वो बुरी तरह से टूट गई थी. लेकिन एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं हारी और उनके पति और बेटे ने इन सब में उनका काफी सपोर्ट किया. एक्ट्रेस अपने इलाज के लिए देश से बाहर गई और उनकी सर्जरी सफल रही. हालांकि इस दौरान कई बार एक्ट्रेस का मेंटल ब्रेकडाउन भी हुआ, लेकिन वो इससे लड़कर आगे बड़ी. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाली को आखिरी बार वेब सीरीज   ‘द ब्रोकन न्यूज 2’ में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस को घसीटा... किया रेप, शरीर पर निशान देख उल्टी करने लगा एक्टर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonali Bendre sonali bendre instagram latest news in Hindi sonali bendre news Sonali Bendre cancer sonali bendre birthday
      
Advertisment