एक्ट्रेस को घसीटकर रेप सीन किया शूट, शरीर पर निशान देख उल्टी करने लगा था एक्टर

Bollywoo Actor: आज हम जिसक एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्होंने एक बार एक एक्ट्रेस को गूफा में घसीटा था और फिर रेप करने की कोशिश की थी. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर.

Bollywoo Actor: आज हम जिसक एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्होंने एक बार एक एक्ट्रेस को गूफा में घसीटा था और फिर रेप करने की कोशिश की थी. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर.

author-image
Sezal Thakur
New Update
imran khan

Bollywood Actor

Bollywood Actor: बॉलीवुड में कई स्टार्स का फैमिली बैकग्राउंड इंडस्ट्री से जुड़ा है. ऐसे में इनके लिए इंडस्ट्री में एंट्री करना तो आसान हो जाता है, लेकिन यहां कायम रहना मुश्किल है. ऐसा ही एक एक्टर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस एक्टर की पहली फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन बाद में ये धीरे-धीरे फिल्मों से गायब हो गया. एक फिल्म में तो इस एक्टर ने ऐसा सीन सूट किया था कि उसके बाद खूब उल्टियां की. वहीं, अब ये एक्टर इंडस्ट्री से काफी समय से दूर हैं. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर और इनके साथ ऐसा क्या हो गया था.

Advertisment

कौन हैं ये एक्टर? 

हम बात कर रहे हैं, आमिर खान के भांजे इमरान खान (Imran Khan) कि, जिन्होंने जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) से फिल्मों में अपना डेब्यू किया था लेकिन उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जो उनके मामा ने किया है. एक्टर ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन एक फिल्म ऐसी थी, जिसने उन्हें खूब परेशान किया. इस फिल्म का नाम है किडनैप (Kidnap), जिसमें उन्हें एक्ट्रेस मिनिषा लांबा (Minisha Lamba) का  शोषण करना था. एक्टर ने सूट क दौरान एक्ट्रेस को गुफा में घसीटा फिर गलत करने की कोशिश की, लेकिन ये करते हुए एक्ट्रेस के शरीर पर निशान पड़ गए और इमरान परेशान हो गए. 

minissha

इमरान ने की खूब उल्टियां

एक्टर ने एक बार खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि- 'किडनैप फिल्म में मौसम गाना था, मुझे एक्ट्रेस को सेक्सुअली असॉल्ट करना था. लेकिन जब सीन करने का समय आया तो मैं बहुत अनकंफर्टेबल हो गया.  मैंन पूरा दिन उस सीन को सूट किया और जब में घर गया तो बहुत परेशान हो गया. मैं रात सो नहीं पाया और मुझे उल्टी हो गई. मैं दिमाग से वो सब नहीं निकाल  पा रहा था. अगली सुबह मैंने देखा की मिनिषा के हाथ में नील पड़ गए हैं. मुझे कहा, ओह माय गॉड ये मैंने क्या कर दिया.'

ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर लगाए कई गंभीर आरोप, छोड़कर जा रहे मुंबई, कहा- 'मैं मर जाऊंगा...'

Rape Scene Movies latest news in Hindi imran-khan actor Imran Khan Kidnap Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
Advertisment