Anurag Kashyap: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कुछ दिनों पहले ही अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी की है. फिल्म मेकर की बेटी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. वहीं अब अपनी बेटी को सुसराल में विदा करने के बाद एक्टर ने एक बड़ा फैसला लिया है. फिल्म मेकर ने मुंबई छोड़ने का ऐलान किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. एक्टर ने बताया कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से परेशान हो गए है. वहीं, उन्होंने कई बड़े खुलासे किए है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा-
मुंबई क्यों छोड़ रहे अनुराग
हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'देव डी' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले अनुराग कश्यप ने ऐलान किया कि वो मुंबई छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा- 'मैं मुंबई छोड़ रहा हूं. यहां पर फिल्म बनाने का मजा खत्म हो गया है. एजेंसीस कलाकारों को बेहतर एक्टर नहीं बल्कि स्टार बनाने के लिए कहते हैं.' एक्टर ने आगे कहा कि बॉलीवुड में फिल्म शुरू होने से पहले ही उसे बेचने के बारे में सोचा जाता है. प्रोड्यूसर भी मुनाफे और माजन के बारे में ही सोचते हैं. एक्टर ने कहा कि उनके लिए बाहर जाकर कुछ एक्सपेरिमेंट करना मुश्किल हो गया है.
अब क्या करेंगे अनुराग कश्यप
फिल्म मेकर अनुराग ने ये भी बताया कि वो मुंबई छोड़कर साउथ इंडस्ट्री की ओर जा रहे हैं. एक्टर ने कहा- 'मैं अगले साल मुंबई छोड़कर साउथ जा रहा हूं. जहां प्रेरणा मिले. नहीं तो मैं बूढ़ा होकर मर जाऊंगा. मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की मानसिकता से परेशान हो गया हूं. मंजूमेल बॉयज जैसी फिल्में हिंदी में कभी नहीं बनेगी. लेकिन अगर हिट हुई तो रीमेक बन जाएगा. मैनें मलयालम इंडस्ट्री में काम किया और वहां मुझे बहुत रिफ्रेशिंग लगा. कोई खुद को बेस्ट नहीं समझता है और सेट पर भी मस्ती होती है.'
ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार को देख मचलने लगा मोनालिसा का 'बदन', करने लगी ऐसी-वैसी हरकतें