/newsnation/media/media_files/2024/12/31/Lm1DNp1OT6XyMsAxokbr.jpg)
Monalisa Bold Bhojpuri Song
Monalisa Bold Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों और अदाओं से इंटरनेट पर आग लगा देती हैं. इंस्टाग्राम पर मोनालिसा काफी ज्यादा ट्रेंड करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर को देख हसीना का बदन ऐसा मचलने लगा कि वो खुद को रोक नहीं पाई और ऐसी-वैसी हरकतें करने लग गई. एक्ट्रेस का ये बोल्ड रोमांस देख फैंस के भी पसीने छूटने लग गए. चलिए देखते हैं, क्या है वीडियो में खास.
मोनालीसा की कातिलाना अदाए
दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक्ट्रेस की फिल्म कहर (Qahar) के गाने 'आंचल उड़ल सजन सिहरे लगल बदन' (Aanchal Udal Sajan Sihre Lagal ) का है. इस वीडियो में एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं देख आपके भी पसीने छूट जाएंगे. वीडियो में एक्ट्रेस के साथ गौरव झा (Gourav Jha) नजर आ रहे हैं, जिन्हें एक्ट्रेस कभी गले में तो कभी गाल में किस करती दिख रही है. वीडियो में एक्ट्रेस ने डांस कर रही है, उनके मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है, उनके एक्सप्रेशंस देख लोग घायल हो गए है. यही वजह है कि 6 साल पुराना ये गाना आज भी लोग खूब सुन रहे हैं.
मोनालीसा का वर्कफ्रंट
'आंचल उड़ल सजन सिहरे लगल बदन' गाने की बात करें तो इसे कल्पना और गौरव झा ने अपनी आवाज दी है. बता दें, मोनालीसा अब भोजपुरी फिल्मों में नजर नहीं आती है. उन्होंने कई टीवी शोज में देखा जाता है. एक्ट्रेस ने नजर में नेगेटिव किरदार से खूब वाहवाही लूटी थी. वहीं मोनालीसा के गाने सोशल मीडिया पर आग लगा देते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ हर एक अपडेट शेयर करती हैं.
ये भी पढ़ें- काजल राघवानी की छलकती जवानी देख बहका पवन सिंह का मन, Video उड़ा रहा गर्दा