/newsnation/media/media_files/2024/12/28/IzsHD07dzgk0WTVvKbbH.jpg)
Pawan Singh-Kajal Raghwani Romance
Pawan Singh-Kajal Raghwani Romance: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह की लंबी फैन फॉलोविंग हैं और वो टॉप एक्टर में से एक हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. एक्टर जब भी स्क्रीन पर आते हैं, धमाल मचा देते हैं. एक्टर की फिल्म के साथ-साथ उनके गाने भी गर्दा उड़ा देते हैं. आए दिन एक्टर के गाने (Pawan Singh Bhojpuri Songs) सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहीं, इन दिनों एक्टर का काजल राघवानी संग एक बोल्ड गाना खूब सुना जा रहा है.
काजल राघवानी ने छलकाई जवानी
वैसे तो पवन सिंह का काजल राघवानी के साथ कई सुपरहिट गाने आए हैं. लेकिन दोनों का एक गाना खूब चर्चा में रहता है, जिसका नाम 'छलकता हमरो जवनिया' (Chhalakata Hamro Jawaniya) है. इस गाने में दोनों ने बवाल ही काट दिया है. ये गाना 8 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी लोग इसे सुन रहे हैं. गाने में एक्ट्रेस काजल अपनी जवानी को छलकाकर पवन सिंह को बहकाने की कोशिश कर रही है. फिर एक्ट्रेस का हुस्न देख पवन खुद को रोक नहीं पाते हैं और घटिया पर उनके साथ रोमांस करने लगते हैं.
इस गाने को मिले इतने व्यूज
भोजपुरी गाने 'छलकता हमरो जवनिया' गाना फैंस को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि लोग इस बार-बार देख रहे हैं. ऐसे में 8 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 550 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 1 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- 'क्या गाना है भैया पुराना हो गया लेकिन अभी भी गाना सुनने में उतना ही मजा मिल रहा हैं.' बता दें, ये गाना पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है, जबकि लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने खटिया पर बहकाया निरहुआ का मन, एक्ट्रेस का हुस्न देख फैंस भी हुए पानी-पानी