आम्रपाली दुबे ने खटिया पर बहकाया निरहुआ का मन, एक्ट्रेस का हुस्न देख फैंस भी हुए पानी-पानी

Nirahua-Amrapali dubey viral video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है. इस गाने में दोनों का रोमांस लोगों के बीच चिंगारी जलाने का काम कर रहा है.

Nirahua-Amrapali dubey viral video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है. इस गाने में दोनों का रोमांस लोगों के बीच चिंगारी जलाने का काम कर रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-27T205105.821

आम्रपाली ने किया निरहुआ को बेकाबू

Nirahua-Amrapali dubey viral video: फैंस के बीच भोजपुरी फिल्मों और गानों का खुमार भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यही वजह है कि आए दिन भोजपुरी गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते हुए नजर आते हैं. लोग निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को भी खूब पसंद करते हैं. इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की मशहूर जोड़ियो में से एक है. आए दिन इनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री देख लोग अपना होश खो बैठते हैं. इसी बीच अब हाल ही में निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक और गाना सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है.  

Advertisment

आम्रपाली ने किया निरहुआ को बेकाबू

निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने 'खटिया से खटिया' को देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं. इस गाने में आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं से न सिर्फ निरहुआ के बल्कि फैंस के होश भी उड़ाती हुई नजर आ रही हैं. ये गाना फिल्म 'बम बम बोल रहा है काशी', का है, जिसमें आम्रपाली दुबे निरहुआ को अपने हुस्न से रिझाती हुई नजर आ रही हैं. 

दोनों का रोमांस देख फैंस हुए मदहोश

इस गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली और निरहुआ दोनों खुले आसमान के नीचे अलग-अलग खाट पर सो रहे होते हैं. तभी आम्रपाली उठकर निरहुआ के खाट पर चली जाती हैं और उन्हें अपने साथ रोमांस करने के लिए बहकाने लग जाती हैं. आम्रपाली का हुस्न देख निरहुआ खुद को रोक नहीं पाते हैं और फिर इसके बाद वीडियो में दोनों का गजब वाला रोमांस शुरु हो जाता है. 

अब तक इस गाने को मिले इतने व्यूज

आम्रपाली और निरहुआ के इस गाने को देख फैंस भी बहकते नजर आ रहे हैं, तभी तो लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि इस बेहतरीन गाने के बोल बेहद दिलचस्प हैं, जिसे गीतकार प्यारे लाल यादव ने लिखा है.वहीं गाने को म्यूजिक डायरेक्टर राजेश-रजनीश ने संगीत से सजाया है.  आगर आपने अब तक निरहुआ और आम्रपाली का ये हिट गाना नहीं सुना तो जरूर सुनिए, इसमें दोनों की केमेस्ट्री देख आप भी मदहोश हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें-'हमेशा आपके साथ...', सलमान खान के बर्थडे पर कैटरीना कैफ ने कही दिल की बात, यूं लुटाया भाईजान पर प्यार

Entertainment News in Hindi Viral Video Nirahua latest entertainment news bhojpuri news Bhojpuri new song video aamrapali dubey Aamrapali Dubey Nirahua Aamrapali dubey bold song bhojpuri actor nirahua bhojpuri news in hindi
Advertisment