Advertisment

'हमेशा आपके साथ...', सलमान खान के बर्थडे पर कैटरीना कैफ ने कही दिल की बात, यूं लुटाया भाईजान पर प्यार

Katrina kaif best message for salman khan: सलमान खान के बर्थडे के खास मौके पर कैटरीना कैफ ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कही है. जानिए आखिर एक्ट्रेस ने अपने एक्स लवर के लिए क्या कहा है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-27T193514.739

सलमान खान के बर्थडे पर कैटरीना ने यूं लुटाया प्यार

Advertisment

Katrina kaif best message for salman khan: बाॅलीवुड के भाईजान यानि कि सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. बीती रात उनकी बहन अर्पिता खान ने भाईजान के बर्थडे के खास मौके पर एक शानदार पार्टी रखी थी, जहां बाॅलीवुड के कई सेलेब्स भी मौजूद रहे. सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक इनसाइड वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान अपनी भांजी आयत के साथ केक कट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी नजर आईं. 

कैटरीना ने यूं बरसाया सलमान पर प्यार

सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. उनके तमाम चाहने वाले फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें अलग-अलग तरीके से बधाई देते दिख रहे हैं. इसी बीच कैटरीना कैफ ने भी भाईजान को एक पोस्ट के जरिए बर्थडे विश किया है और अपनी दिल की बात कही है. इस वक्त कैटरीना कैफ का भाईजान के लिए किया गया ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जानिए एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है. 

पोस्ट शेयर कर लिखी दिल की बात

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान खान एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं . उनकी ये तस्वीर किसी फिल्म के सीन का लग रहा है. वहीं सलमान खान की इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा है- 'हैप्पी बर्थडे सलमान खान. मैं दुआ करती हूं कि इस साल आपके पास सारी खूबसूरत चीजें हो और वो हमेशा आपके साथ ही रहें.' इसके साथ ही कैटरीना ने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. कैटरीना के इस पोस्ट को देख उनके फैंस का दिल गदगद हो गया है. 

MixCollage-27-Dec-2024-07-34-PM-9492

कभी दोनों करते थे एक-दूसरे से प्यार

बता दें कि एस समय था जब सलमान-कैटरीना एक दूसरे को डेट करते थे. हालांकि फिर कैटरीना, सलमान खान को छोड़कर रणबीर कपूर को डेट करने लगीं. लेकिन रणबीर के साथ भी उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सका. इसके बाद कैटरीना कि जिंदगी में उनका प्यार बनकर विक्की कौशल आए, जिन्हें एक्ट्रेस ने अपना हमसफर बनाया. विक्की संग कैटरीना हैप्पिली मैरिड हैं. वहीं सलमान संग एक्ट्रेस की दोस्ती आज भी कायम है. समय-समय पर सलमान-कैटरीना पक्की दोस्ती के सबूत देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'यकीन नहीं होता कि तू पति है मेरा...', गोविंदा की हरकतों से सुनिता आहूजा ने उठाया पर्दा, सच्चाई उड़ा देगी आपके होश

Entertainment News in Hindi Salman Khan Katrina Kaif हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Entertainment Latest News bollywood latest news in hindi salman katrina
Advertisment
Advertisment
Advertisment