न्यू ईयर सेलिब्रेशन में मम्मी को छोड़ पापा के गले लगी नजर आईं राहा, करीना और करिश्मा नहीं आई नजर

साल 2024 को खत्म हो चुका है. उसी के साथ नए साल यानी की 2025 का आगाज हो चुका हैं. वहीं बॉलीवुड के सितारे भी नए साल के जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. कपूर खानदान ने बड़े ही ग्रैंड अंदाज में 2025 का वेलकम किया है.

साल 2024 को खत्म हो चुका है. उसी के साथ नए साल यानी की 2025 का आगाज हो चुका हैं. वहीं बॉलीवुड के सितारे भी नए साल के जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. कपूर खानदान ने बड़े ही ग्रैंड अंदाज में 2025 का वेलकम किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 कपूर परिवार

कपूर परिवार

2025 का शुरुआत से पहले ही कपूर परिवार पार्टी करते हुए नजर आए हैं. वहीं हर बार की तरह इस बार भी लाइमलाइट क्यूट राहा ने लूटी हैं. कपूर परिवार ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. पूरे कपूर परिवार ने मिलकर नया साल सेलिब्रेट किया है. वहीं इस फोटो में करीना और करिश्मा नजर नहीं आईं. नीतू कपूर ने बेटे-बहू और बेटी दामाद संग न्यू ईयर सेलिब्रेशन फोटो अपने इंस्टा पर शेयर की हैं. 

रणबीर ने लगाया आलिया को गले

Advertisment

कपूर परिवार 31 दिसंबर की रात 12 बजने के लिए काउंटिंग करता नजर आ रहा हैं. वहीं जैसे ही 12 बजते हैं हर कोई एक-दूसरे को बधाई देने में लग जाता है, लेकिन रणबीर कपूर सबसे पहले आलिया के पास जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. इस मौके पर आलिया ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. वहीं रणबीर भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. 

राहा ने लूटी लाइमलाइट

कपल की बेटी राहा ने हर बार की तरह इस बार भी लाइमलाइट लूटी है. राहा अपने पिता को गले लगाते हुए नजर आ रही है. उन्होंने रेड कलर का फ्रॉक पहना हुआ है. राहा ने क्रिसमस के टाइम भी पैपराजी को खूब पोज दिए थे. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी और फैंस उन्हें काफी ज्यादा प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं. 

नहीं नजर आई करीना और करिश्मा

आलिया की मां सोनी राजदान भी मरून शिमरी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. नीतू कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा और नातिन समायरा के साथ भी फोटो शेयर की हैं. वहीं एक फोटो में रणबीर अपनी मां और बहन के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. फैमिली ने हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेशन भी किया था. जिसमें पूरा परिवार एक साथ नजर आया था. वहीं क्रिसमस की तरह इस बार भी फोटो में करीना और करिश्मा नजर नहीं आ रही है. जिसके बाद लोगों ने क्यास लगाने शुरु कर दिए है. 

ये भी पढे़ं -टप्पू की सोनू बनीं दुल्हन, लाल जोडे़ में लगी बला की खूबसूरत

ये भी पढे़ं -इस एक्टर ने फिल्म में किया ऐसा रोल की औरतों ने बरसाए जूते, खुद के बेटे से नफरत करता था

Entertainment News in Hindi Ranbir Kapoor Alia Bhatt मनोरंजन की खबरें Kapoor family bollywood latest news in hindi New Year 2025 bollywood celebs new year 2025 kapoor family celebrate new year 2025
Advertisment