'मुर्गी पहले आई या अंडा', इस सवाल के जवाब पर Miss India बनी थी ये एक्ट्रेस, अब है फिल्मी इंडस्ट्री से दूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी है. जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन आज वो इस फिल्मी इंडस्ट्री से काफी दूर है. एक्ट्रेस 22 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी है. जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन आज वो इस फिल्मी इंडस्ट्री से काफी दूर है. एक्ट्रेस 22 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नम्रता शिरोडकर

नम्रता शिरोडकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस का जन्म 22 जनवरी 1972 में एक मुंबई के महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वहीं एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रही हैं. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मी करियर में कदम रखने से पहले 993 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. वहीं उन्होंने ब्यूटी पेजेंट के फाइनल राउंड में काफी बेहतरीन जवाब देकर पूजा बत्रा को हरा दिया था. एक्ट्रेस 22 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाएगी. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की. 

Advertisment

जब प्यार किसी से होता है से किया डेब्यू

नम्रता शिरोडकर ने सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के साथ 1998 में ‘जब प्यार किसी से होता है’ फिल्म से डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा हिट नहीं हो पाई थी, लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस को कई फिल्मों के ऑफर मिले थे. उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ ब्राइड एंड प्रूजुडिस में काम किया है. 

पति की वजह से छोड़ी एक्टिंग 

एक्ट्रेस ने 2005 को महेश बाबू से शादी कर ली थी. जिसके बाद से ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग बंद कर दी थी क्योंकि उनके पति महेश बाबू नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी एक्टिंग करे. जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. नम्रता अब बच्चों और फैमिली पर फोकस कर रही है. वह एक बेटा और एक बेटी की मां है.

एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

एक्ट्रेस सिल्वर कलर के गाउन में शॉर्ट बॉब कट हेयरस्टाइल में स्टेज पर नजर आ रही हैं. उनके साथ ही पूजा भी स्टेज पर नजर आ रही हैं. इस शो को अर्चना पूरन सिंह ने होस्ट किया था. वहीं फाइन राउंड के सवाल में स्टेज पर तीनों कंटेस्टेंट से पूछा गया कि पहले मुर्गी आई या अंडा? वहीं नम्रता और तीसरी कंटेस्टेंट करमिंदर ने कहा मुर्गी, जबकि पूजा ने जवाब दिया- ‘क्या फर्क पड़ता है दोनों ही यूजफुल होते हैं’. इस सवाल के जवाब के बाद जजेज ने फैसला सुनाया और पूजा बत्रा सेकेंड रनर अप रहीं और नम्रता शिरोडकर विनर रहीं.

ये भी पढ़ें- सिंगर के बेडरूम तक पहुंचे फैंस, भीड़ देककर घबराई सिंगर, सुरक्षा में हुई भारी चूक

ये भी पढ़ें- पैर से घसीटा, कैंची से कटवाए बाल..., मिथुन चक्रवर्ती ने इस एक्टर का कर दिया था ऐसा हाल, रोने लगा एक्टर

 

Entertainment News in Hindi Mahesh Babu हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें actor mahesh babu namrata shirodkar Namrata Shirodkar birthday special Mahesh Babu family Mahesh babu bollywood Happy Birthday Namrata Shirodkar
      
Advertisment