'बस डायरेक्टर पे भरोसा किया', नागार्जुन ने फिल्म कुबेर को लेकर कही ये बात

हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर बेहद चूजी रहे नागार्जुन अक्किनेनी अपनी फिल्म कुबेर को लेकर कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. नागार्जुन ने कहा है कि कुबेर में भूमिका निभाने का उनका फैसला उस समय आया जब वह नई रचनात्मक चुनौतियों की तलाश कर रहे थे.

हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर बेहद चूजी रहे नागार्जुन अक्किनेनी अपनी फिल्म कुबेर को लेकर कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. नागार्जुन ने कहा है कि कुबेर में भूमिका निभाने का उनका फैसला उस समय आया जब वह नई रचनात्मक चुनौतियों की तलाश कर रहे थे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नागार्जुन

नागार्जुन

हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर बेहद चूजी रहे नागार्जुन अक्किनेनी अपनी फिल्म कुबेर को लेकर कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. नागार्जुन ने कहा है कि कुबेर में भूमिका निभाने का उनका फैसला उस समय आया जब वह नई रचनात्मक चुनौतियों की तलाश कर रहे थे.  इस पैन-इंडिया धमाके के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर शेखर कम्मुला के हवाले कर दिया — पूरे दिल से, पूरे भरोसे के साथ.

नागार्जुन ने मुस्कुराते हुए कहा

Advertisment

"इस फिल्म में तो मैंने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया," नागार्जुन ने मुस्कुराते हुए कहा. "मैंने शेखर से कहा—मैंने खुद को तुम्हारे हवाले कर दिया है. जो करना है कर लो. मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, मुझे मॉनिटर तक नहीं देखना. अब तुम मेरी उम्मीदों पर खरे उतरना!" उनकी ये बात जितनी सच्ची थी, उतनी ही मज़ेदार भी — और यही उनकी बातों में एक अलग ही गर्मजोशी ले आई.

'15 सालों से काम करना चाहता था'

इससे पहले मुंबई के एक इवेंट में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा था: "शेखर कम्मुला के साथ मैं पिछले 15 सालों से काम करना चाहता था. जब उन्होंने आकर पूछा, ‘ये रोल करना चाहोगे?’ मैंने बिना ज़्यादा पूछे सीधे हां कर दी!" नागार्जुन का ये भरोसा शेखर कम्मुला के साथ उनके रचनात्मक और इमोशनल कनेक्शन को दिखाता है — जो कुबेर को सिर्फ एक भव्य फिल्म नहीं, बल्कि एक दिल छू लेने वाली कहानी भी बनाता है.

इस दिन होगी रिलीज

कुबेर को बनाया है श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और आमिगोस क्रिएशंस प्रा. लि. ने — प्रोड्यूसर्स हैं सुनील नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव. फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं विपुल अग्रवाल और मनीष वसिष्ठ. नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म को प्रेज़ेंट और डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है Mugafi. इस मल्टीस्टारर ब्लॉकबस्टर में नजर आएंगे नागार्जुन अक्किनेनी, धनुष और रश्मिका मंदाना, और संगीत दे रहे हैं सुपरहिट मशीन देवी श्री प्रसाद (DSP). कुबेर 5 भाषाओं में रिलीज़ हो रही है — हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम — और सिनेमाघरों में धूम मचाएगी 20 जून 2025 से!

ये भी पढ़ें:  यहां पर किया जाएगा करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का अंतिम संस्कार, ससुर ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें: करिश्मा-संजय की शादी के वीडियोज हो रहे वायरल, दुल्हन बन खूब जंची थीं कपूर खानदान की बेटी, पूरा बाॅलीवुड हुआ था एकजुट

Nagarjuna Akkineni akkineni nagarjuna Akkeneni Nagarjun rao Kuber Nagarjuna On Kuberaa
Advertisment