जब करिश्मा बनी थीं संजय कपूर की दुल्हनिया, गुलाबी लहंगे में खूब जचीं थी कपूर खानदान की बेटी, पूरा बाॅलीवुड जश्न में हुआ था शरीक

Karishma kapoor-Sunjay Kapur wedding videos: करिश्मा कपूर और उनके पूर्व पति संजय कपूर की शादी बेहद ही धूमधाम से पूरे रीति-रिवाज से हुई थी. उनकी शादी में पूरे कपूर खानदान के साथ-साथ बाॅलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला था.

Karishma kapoor-Sunjay Kapur wedding videos: करिश्मा कपूर और उनके पूर्व पति संजय कपूर की शादी बेहद ही धूमधाम से पूरे रीति-रिवाज से हुई थी. उनकी शादी में पूरे कपूर खानदान के साथ-साथ बाॅलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला था.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-13-Jun-2025-01-20-PM-1918

Karishma kapoor-Sunjay Kapur wedding videos: करिश्मा कपूर ने जिससे शादी कर के अपना घर बसाया था, अब वह इस दुनिया में नहीं रहे. बीती रात एक्ट्रेस के एक्स पति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके अचानक जाने से उनके पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं संजय कपूर के निधन की खबरों के बीच उनकी करिश्मा कपूर संग शादी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

Advertisment

कृष्णा राज बंगले में हुई थी करिश्मा की शादी

करिश्मा की शादी संजय से साल 2003 में बेहद ही धूम-धाम से कृष्णा राज बंगले में हुई थी. अपनी शादी में करिश्मा गुलाबी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपना ब्राइडल लुक हैवी जूलरी के साथ कंप्लीट किया था. वहीं करिश्मा से ज्यादा उनकी शादी में उनकी बहन करीना ने लाइमलाइट लूटी थी. एक वीडियो में करीना हरे रंग का लहंगा पहने करिश्मा और संजय के ठीक पीछे बीच में बैठी दिख रही हैं.

करीना ने अपने लुक से खींचा था सबका ध्यान

वहीं इस दौरान करीना दुल्हन से भी लंबे घूंघट में नजर आ रही हैं. वहीं करीना बार-बार अपना घूंघट ठीक करती दिख रही हैं, जिसे देखकर लोगों को भी हैरानी हो रही है कि आखिर उन्होंने इतना लंबा घूंघट क्यों ले रखा है. वहीं इस वीडियो में करिश्मा-संजय शादी के बाद पूरे कपूर खानदान से साथ फोटोज भी क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं. 

कई सितारे हुए थे शादी में शामिल

वहीं करिश्मा की शादी का एक दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें कई सितारे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में करिश्मा सबसे पहले अक्षय कुमार से गले मिलती नजर आ रही हैं. उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मौजूद हैं. इसके बाद दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी से लेकर गोविंदा, जैकी श्रॉफ, तब्बू, विवेक ओबेरॉय, शत्रुघ्न सिन्हा और सलमान खान जैसे सेलेब्स भी करिश्मा की शादी में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं.  

नन्ही जान्हवी, अनन्या और शनाया भी हुई थीं शादी में शामिल

इसके अलावा करिश्मा की शादी से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जो करिश्मा की मेहंदी सेरेमनी का है. इस दौरान करिश्मा नारंगी रंग के सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में सलमान खान, गोविंदा भी दिख रहे हैं, जो एक-दूसरे से हंसी मजाक करते दिख रहे हैं. वहीं रणधीर कपूर भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में श्रीदेवी मेंहदी रचवाती हुईं नजर आ रही हैं. जबकि जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और शनाया पांडे अपने हाथों पर रची मेहंदी कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. तीनों स्टारकिड्स इस वीडियो में काफी छोटी दिखाई दे रही हैं. 

ये भी पढे़ं- संजय कपूर की एक छोटी सी मधुमक्खी ने ले ली जान, करिश्मा के एक्स हसबैंड की मौत की असल वजह आई सामने

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news karishma kapoor sunjay kapoor Sunjay Kapur death karishma kapoor husband karishma kapoor ex husband Karishma kapoor-Sunjay Kapur wedding videos Karishma Sunjay wedding album
      
Advertisment