संजय कपूर की एक छोटी सी मधुमक्खी ने ले ली जान, करिश्मा के एक्स हसबैंड की मौत की असल वजह आई सामने

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का हाल ही में निधन हो गया है. इसी बीच उनके निधन के पीछे की एक चौंकाने वाली वजह सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे.

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का हाल ही में निधन हो गया है. इसी बीच उनके निधन के पीछे की एक चौंकाने वाली वजह सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-13T114706.651

मक्खी निगलने से हुई संजय की मौत

Sunjay Kapur Death: बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर का बीती रात इंग्लैंड में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई. संजय कपूर के अचानक निधन से हर कोई शॉक्ड है.  इसी बीच संजय कपूर के निधन के पीछे एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आप सब हक्का-बक्का रह जाएंगे.

Advertisment

मक्खी निगलने से हुई संजय की मौत

दरअसल, खबर है कि संजय ने मक्खी निगल ली थी, जिसकी वजह से उनकी मौत ह गई. रिपोर्ट के मुताबिक संजय के बिजनेस कंसल्टेंट सुहेल सेठ ने बताया कि संजय घोड़े पर सवार होकर पोलो खेल रहे थे, तभी उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जो उनके गले में फंस गई और इसकी वजह से ही उन्हें घबराहट हुई और फिर दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

 संजय थे मशहूर बिजनेसमैन

बता दें कि करिश्मा ने साल 2003 में संजय से शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए- बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और 2016 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. बता दें करिश्मा और संजय अलग तो हो गए थे, लेकिन संजय अक्सर अपने बच्चों से मिलते रहते थे. इतना ही नहीं तलाक के बाद भी संजय अपनी एक्स पत्नी करिश्मा को हर महीने 10 लाख रुपये देते थे. बता दें कि संजय कपूर Sona Comstar के चेयरमैन थे. उनका ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग का भी बिजनेस था. संजय कपूर ACMA के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा वो The Doon School के ट्रस्टी भी थे.ऐसे में आइए जानते हैं कि संजय कपूर अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं.

ये भी पढ़ें-  करिश्मा कपूर से कितनी ज्यादा अमीर हो गई उनकी सौतन प्रिया सचदेव? पत्नी के लिए अरबो की संपत्ति छोड़ गए संजय कपूर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news karishma kapoor sanjay kapur karisma kapoor sanjay kapur karisma kapoor ex husband sanjay kapur sanjay kapur death sanjay kapur passes away sunjay kapur swallowed bee while playing polo
      
Advertisment