करिश्मा कपूर से कितनी ज्यादा अमीर हो गई उनकी सौतन प्रिया सचदेव? पत्नी के लिए अरबो की संपत्ति छोड़ गए संजय कपूर

Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. ऐसे में हम आपको बताएंगे संजय कपूर अपनी पत्नी प्रिया सचदेव और बच्चों के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.

Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. ऐसे में हम आपको बताएंगे संजय कपूर अपनी पत्नी प्रिया सचदेव और बच्चों के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
karisma priya

Karisma Kapoor- Sunjay Kapur-Priya Sachdev

Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया.  उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.  वह ब्रिटेन के ग्लैंड गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेल रहे थे, तभी वह अचानक गिर पड़े. आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. इस खबर के बाद संजय का परिवार और करिश्मा कपूर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. संजय अपने पीछे पत्नी प्रिया सचदेव  के लिए अरबों की दौलत छोड़ गए है. चलिए जानते है, नेटवर्थ के मामले में करिश्मा कपूर की सौतन प्रिया सचदे (Priya Sachdev) उनसे कितना ज्यादा अमीर हो गई हैं. 

Advertisment

पत्नी के लिए छोड़ गए इतनी संपत्ति?

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी थे. संजय कपूर Sona Comstar के चेयरमैन थे. ये कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और ऑटो पार्ट्स बनाने के लिए जानी जाती है. इसके अलावा वो  ACMA (Automotive Component Manufacturers Association) के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे. वही संजय कपूर, दून स्कूल के ट्रस्टी भी थे. Forbes के मुताबिक, संजय कपूर की नेट वर्थ (Sunjay Kapur Net Worth) 1.5 बिलियन डॉलर यानी 12,450 करोड़  रुपये है. संजय को फोर्ब्स और Real-Time Billionaires ने अरबरति भी घोषित किया था. वहीं, अब उनकी मौत के बाद वो ये संपत्ति अपनी पत्नी प्रिया सचदेवा और बच्चों के लिए छोड़ गए हैं. 

करिश्मा कपूर की नेटवर्थ

बता दें, संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से तलाक के बाद अपने दोनों बच्चों के नाम पर 14 करोड़ के बॉन्ड खरीदे थे. इसके अलावा उन्होंने करिश्मा को एक घर भी दिया था. वहीं, वो हर महीने करिश्मा कपूर को 10 लाख रुपए भेजते थे. वो अपने दोनों बच्चों की पढ़ाई और खर्चा उठा रहे थे. वहीं, करिश्मा एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स, टीवी रियलिटी शोज, मॉडलिंग, चैरिटी और सोशल वर्क से कमाई करती हैं. इसके अलावा वो Babyoye कंपनी की शेयर होल्डर भी हैं. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की नेट वर्थ (Karisma Kapoor) की बात करें तो वह 85-90 करोड़ रुपये है. जो कि संजय कपूर के मुताबिक बहुत कम है. 

ये भी पढ़ें- संजय कपूर को 3 दिन पहले ही हो गया था मौत का एहसास? लिखा था ऐसा पोस्ट, निधन से कुछ घंटे पहले भी थे बेहद दुखी

ये भी पढ़ें- 'उसके सिस्टम में अय्याशी है', संजय कपूर से नफरत करते थे रणधीर कपूर, खुलेआम दामाद के बारे में कही थी ऐसी बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor Sunjay kapur priya sachdev priya sachdev मनोरंजन न्यूज़ karisma kapoor net worth Sunjay Kapur death Sunjay Kapur net worth
      
Advertisment