संजय कपूर को 3 दिन पहले ही हो गया था मौत का एहसास? लिखा था ऐसा पोस्ट, निधन से कुछ घंटे पहले भी थे बेहद दुखी

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया है. उन्होंने 3 दिन पहले एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था, जिसे अब लोग उनकी मौत से जोड़ रहे हैं.

Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया है. उन्होंने 3 दिन पहले एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था, जिसे अब लोग उनकी मौत से जोड़ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update

Sunjay Kapur

Sunjay Kapur Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया.  ब्रिटेन में पोलो खेलते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका. 53 साल की उम्र में संजय कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. संजय कपूर एक जाने-माने उद्योगपति थे और उनके यूं अचानक चले जाने से परिवार में दुख की लहर दौड़ उठी है. इस बीच संजय का एक्स पोस्ट वायरल हो रहा है. उन्होंने 3 दिन पहले एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था, जिसे अब लोग उनकी मौत से जोड़ रहे हैं. वहीं, मौत से कुछ घंटे पहले भी संजय बेहद दुखी होते दिखे थे. उनका आखिरी पोस्ट भी वायरल हो रहा है.

Advertisment

मौत से पहले दुखी थे संजय 

संजय कपूर के निधन के बाद अब उनका एक्स पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था. दरअसल, उनका यह ट्वीट अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.'वहीं, अब उनके इस पोस्ट पर यूजर्स दुख जाता रहे हैं और कह रहे हैं कि 'जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है.'

3 दिन पहले किया था ऐसा पोस्ट

वहीं, संजय कपूर ने मौत से तीन दिन पहले, संजय कपूर ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'इस धरती पर हमारा समय बहुत कम है. 'क्या होगा अगर' को दार्शनिकों पर छोड़ दें और इसके बजाय 'क्यों नहीं' में डूब जाएं. अब संजय की मौत के बाद उनके पोस्ट को इससे जोड़कर देखा जा रहा है.   लोग कह रहे हैं कि उन्हें अपनी मौत का एहसास हो गया था. बता दें, संजय कपूर ने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी.इस शादी से उन्हें दो बच्चे  समायरा और कियान है. लेकिन दोनों का साल 2014 में तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की थी. इस शादी से भी उन्हें दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर से 100 गुना अधिक थी संजय कपूर की नेट वर्थ, अपने वीबी-बच्चों के लिए छोड़ गए इतनी दौलत

हनीमून पर कपूर ख़ानदान की बेटी का हुआ था सौदा, पति ने दोस्तों संग सोने को किया था मजबूर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor karisma kapoor ex husband Sunjay kapur priya sachdev sunjay kapoor मनोरंजन न्यूज़ Sunjay Kapur death Sunjay Kapur net worth
      
Advertisment