संजय कपूर की करिश्मा से 100 गुना अधिक थी नेट वर्थ, अपने बीवी-बच्चों के लिए छोड़ गए अरबों की दौलत

Karishma Kapoor Ex husband Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का हाल ही में निधन हो गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कितनी संपत्ति अपने बीवी- बच्चों के लिए छोड़ गए हैं.

Karishma Kapoor Ex husband Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का हाल ही में निधन हो गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कितनी संपत्ति अपने बीवी- बच्चों के लिए छोड़ गए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
karisma sanjay

Karishma Kapoor- Sunjay Kapur

Karishma Kapoor Ex husband  Sunjay Kapur Net Worth:  करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय को पोलो खेलने के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए. उनका यूं अचानक चला जाना उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है.

Advertisment

कौन थे संजय कपूर?

बता दें कि संजय कपूर Sona Comstar के चेयरमैन थे. उनका ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग का भी बिजनेस था. संजय कपूर ACMA के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा वो The Doon School के ट्रस्टी भी थे.ऐसे में आइए जानते हैं कि संजय कपूर अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं.

संजय कपूर की नेटवर्थ

फोर्ब्स 2025 के आंकड़ों के मुताबिक करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की नेट वर्थ फोर्ब्स के अनुसार, लगभग $1.5 बिलियन (12,450 करोड़) था. बीते वर्षों में कम्पनी ने मारुती सुजुकी समेत कई बड़े ऑटोमोबाइल निर्माताओं के साथ काम किया और उनकी सम्पत्ति स्थिर रूप से बढ़ती रही. वहीं बात करें करिश्मा के नेट वर्थ की तो एक्ट्रेस 12 मिलियन डॉलर यानी 87 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. यानि कि संजय कपूर की नेट वर्थ करिश्मा कपूर से 80-100 गुना अधिक थी. जो उनके निधन के बाद अब प्रिया सचदेव की हो गई.

2017 में संजय ने की थी तीसरी शादी

बता दें कि करिश्मा से तलाक के बाद साल  2017 में संजय ने तीसरी शादी सामाजिक शख्सियत एवं फैशन एंटरप्रेन्योर प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) से की थी , जिनके साथ उनकी मुलाकात न्यूयॉर्क फ्लाइट पर हुई थी. प्रिया मॉडल और ऑनलाइन फैशन स्टोर ‘Rock N Shop' की संस्थापक हैं. इस शादी से उनका एक बेटा अज़ारियास (2018) है और प्रिया की बेटी साफ़िरा उनकी स्टेप‑डॉटर हैं.

ये भी पढ़ें- संजय कपूर ने करिश्मा को तलाक के बाद दी थी करोड़ों की एलिमनी, हर महीने दोनों बच्चों के खर्च के लिए भेजते थे लाखों रुपये

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor sanjay kapur karisma kapoor sanjay kapur मनोरंजन न्यूज़ sanjay kapur death sanjay kapur passes away sanjay kapur net worth karisma kapoor net worth Sunjay Kapur death Sunjay Kapur net worth
      
Advertisment