यहां पर किया जाएगा करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का अंतिम संस्कार, ससुर ने दी जानकारी

Sunjay Kapur Last Rites: करिश्मा कपूर के एक्स पति को लेकर ये जानकारी सामने आई है कि उनका अंतिम संस्कार कहां पर किया जाएगा. चलिए आपको भी बताते हैं.

Sunjay Kapur Last Rites: करिश्मा कपूर के एक्स पति को लेकर ये जानकारी सामने आई है कि उनका अंतिम संस्कार कहां पर किया जाएगा. चलिए आपको भी बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Karisma Kapoor ex-husband sunjay kapur last rites will be performed in delhi his father in law reveals

Sunjay Kapur Last Rites

Sunjay Kapur Last Rites: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो चुका है. उनके निधन की खबर बीते दिन सामने आई. बताया गया कि संजय का निधन इंग्लैंड में दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वहीं अब संजय कपूर के अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी सामने आ गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. इस बात की पुष्टि खुद उनके ससुर अशोक सचदेव ने की है.

Advertisment

यहां पर होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव के पिता अशोक सचदेव ने हाल ही में एक चैनल से बात की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि, 'अभी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है, जैसे ही कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी संजय के पार्थिव शरीर को भारत लाया जाएगा और दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.'  

पोलो खेलते वक्त गई जान

बता दें कि बीते दिन 12 जून को खबर सामने आई थी कि करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया है. ये दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां वो पोलो खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि खेल के दौरान ही अचानक संजय मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए. 

करिश्मा के घर दुख बाटने पहुंचे थे करीना और सैफ 

वहीं इस दुखद ख़बर के सामने आने के बाद करिश्मा की बहन करीना कपूर, अपने पति सैफ अली खान के साथ देर रात उनका दुख बांटने उनके घर पहुंची, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. सामने आए वीडियो में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के चेहरों पर उदासी साफ झलक रही थी. इस दौरान करीना गाड़ी में नीचे सिर किए हुए बैठी नजर आईं. 

ये भी पढ़ें: करिश्मा-संजय की शादी के वीडियोज हो रहे वायरल, दुल्हन बन खूब जंची थीं कपूर खानदान की बेटी, पूरा बाॅलीवुड हुआ था एकजुट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sunjay Kapur death sunjay kapur Sunjay Kapur Last Rites sunjay kapur karisma kapoor
      
Advertisment