'वूमेन कार्ड खेला, एक्टर्स को कुत्तों जैसा ट्रीट किया', पूजा भट्ट को लेकर मुजम्मिल इब्राहिम ने कही ये बात

Muzammil Ibrahim on Pooja Bhatt: मॉडल और एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने हाल ही में पूजा भट्ट पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूर्व एक्ट्रेस और डायरेक्टर की वजह से वो ट्रामा में चले गए.

Muzammil Ibrahim on Pooja Bhatt: मॉडल और एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने हाल ही में पूजा भट्ट पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूर्व एक्ट्रेस और डायरेक्टर की वजह से वो ट्रामा में चले गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Muzammil Ibrahim-Pooja Bhatt

Muzammil Ibrahim-Pooja Bhatt Photograph: (Hindi Rush Youtube)

Muzammil Ibrahim on Pooja Bhatt: फेमस मॉडल और एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने बड़ी-बड़ी ब्रांड्स के साथ काम किया है. इसके अलावा वो फिल्म धोखा (2007), हॉर्न 'ओके' प्लीज (2009), और विल यू मैरी मी? (2012) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन फिल्मों में अपनी पहचान बनाना एक्टर के लिए आसान नहीं रहा, उन्होंने अपने करियर में काफी कुछ झेला है. अब हाल ही में मुजम्मिल इब्राहिम ने पूजा भट्ट को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूजा की वजह से वो  ट्रामा में चले गए थे.

पूजा की फिल्म सेट में टॉक्सिक माहौल

Advertisment

मुजम्मिल ने साल 2007 में आई पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की डायरेक्ट की गई फिल्म धोखा में काम किया था. अब हाल ही में हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में मुजम्मिल ने फिल्म की शूटिंग इंसीडेंट को याद करते हुए कहा- 'मैंने इससे पहले कभी भी इस तरह का टॉक्सिक माहौल को नहीं देखा था. मैं भद्दे शब्दों का आदी भी नहीं था. ये मेरे लिए काफी ट्रामेटिक एक्सपीरियंस था और उस माहौल में काम करना तो और भी ज्यादा मुश्किल था. इन सभी टॉर्चर के बाद भी मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था क्योंकि मैं अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था. वहां की स्थिति को देखते हुए मैंने सभी को कश्मीर से मुंबई बुलाया.'

ठुकार दी  भट्ट प्रोडक्शन की फिल्म

अपने इंटरव्यू में आगे मुजम्मिल ने कहा-  'मैं उस वक्त काफी ज्यादा फ्रस्टेटेड था क्योंकि मैं उन चीजों के खिलाफ खड़ा भी नहीं हो सकता था. जिसकी वजह ये थी कि मेरे कंधों पर कई जिम्मेदारियां थीं. मैं उन लोगों के खिलाफ सिर्फ इसलिए बात नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि वो बहुत पॉवरफुल लोग हैं.' एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने धोखा फिल्म के बाद मुकेश भट्ट की फिल्में ठुकरा दी थी. उन्होंने कहा- 'भट्ट साहब ने मुझे धोखा के बाद तीन और फिल्में ऑफर की. लेकिन, मेरा एक्सपीरियंस इतना खराब गया कि मैंने उसे रिजेक्ट कर दिया. यहां तक कि राज 2 भी ठुकरा दी. क्योंकि मोहित सूरी और पूजा भट्ट का पारिवारिक रिश्ता है.'

पूजा पर लगाया ये आरोप 

मुजम्मिल (Muzammil Ibrahim ) ने पूजा भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा- 'जब मैंने फिल्मों को मना किया तो वो मेरी इमेज खराब करने पर उतर आए. मेरे डायरेक्टर पूजा भट्ट ने मीडिया सेशन रखा और मेरे खिलाफ अफवाहों पर बात की. मुझे नीचा दिखाने के लिए वूमेन कार्ड खेला. उनका ऐसा था कि एक्टर्स डॉग की तरह बिहेव करें. अगर मैं कहूं बैठ जाओ तो बैठ जाए कहूं खड़ा हो जाओ तो खड़े हो जाए. वो बहुत इम्येचोर हैं. उस वक्त मैं 21 साल का था.'

ये भी पढ़ें- ससुराल छोड़कर मां के घर क्यों जाती हैं ऐश्वर्या राय? इस फिल्म मेकर ने अभिषेक संग तलाक की खबरों की बताई सच्चाई

ये भी पढ़ें-PM Modi की बायोपिक 'Maa Vande' का फर्स्ट लुक रिलीज, ये एक्टर निभाएगा प्रधानमंत्री का रोल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Muzammil Ibrahim Muzammil ibrahim on pooja bhatt behaviour pooja bhatt
Advertisment