मुस्लिम होकर हिंदू एक्टर से की शादी, एक्ट्रेस बोलीं- 'रखती हूं रोजा, बेटा समझता है अजान'

Muslim Actress Married Hindu Actor: मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिंदू एक्टर से शादी की.वहीं, अब हसीना ने बताया कि कैसे वो रमजान का महीना बिताती है. हसीना ने रोजे रखने के बारे में भी बात की.

Muslim Actress Married Hindu Actor: मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिंदू एक्टर से शादी की.वहीं, अब हसीना ने बताया कि कैसे वो रमजान का महीना बिताती है. हसीना ने रोजे रखने के बारे में भी बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kishwer

Image Source- Social Media

Muslim Actress Married Hindu Actor: इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में एक्ट्रेस सना खान (Sana) पॉडकास्ट कर रही हैं. जिसमें तमाम सेलेब्स इस पर्व के बारे में बात कर रहे हैं. अभी तक उनके शो में एक्ट्रेस जन्नत जुबेर, संभावना सेठ, उर्वशी ढोलकिया पहुंच चुके हैं. सभी ने अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर किया. वहीं, अब हाल ही में हसीना के शो में एक ऐसी एक्ट्रेस आईं, जो मुस्लिम है और उन्होंने हिंदू एक्टर से शादी की. इस एक्ट्रेस ने शो में बताया कि कैसे वो रमजान का महीना बिताती है. हसीना ने रोजे रखने के बारे में भी बात की.

Advertisment

मुस्लिम होकर हिंदू एक्टर से की शादी

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट की, जिन्होंने साल 2018 में खुद से 8 साल छोटे एक्टर सुयश राय से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. बता दें, एक्ट्रेस मुस्लिम हैं और उनके पति हिंदू हैं. ऐसे में जब हसीना से सना खान ने सवाल किया कि वो अपने बेटे के साथ रमजान का महीना कैसे गुजारती हैं तो उन्होंने कहा- 'ये सब समझने के लिए वह अभी काफी छोटा है. हां, वह ये तो समझता है कि अजान हो रही है, उसके नानू नमाज पढ़ रहे हैं, और अगर स्कूल लेने के लिए शुक्रवार को उसके नानू नहीं आते तो वह समझ जाता है कि आज जुम्मा की नमाज है, इसलिए नानू नहीं आए हैं. वो ये सब जानता है लेकिन रमजा और रोजा को समझने के लिए वो छोटा है और आगे समझ ही जाएगा.'

हिंदू परिवार में शादी होने पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

किश्वर ने आगे कहा- 'जैसे मैं सभी त्योहार मनाती हूं, वैसे वो भी करता है और मैं कभी-कभी खुद को धन्य मानती हूं कि भले मेरी शादी हिंदू परिवार में शादी हुई है, लेकिन जिस तरह से हम ईद, दिवाली, होली, क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है. वह मेरी वाइब से सेलिब्रेट होता है.' इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें एसिडिटी की दिक्कत है. इस वजह से वो सिर्फ बड़े वाले रोजे रखती हैं या फिर पहले और आखिरी. उन्होंने कहा कि उन्हें रोजे रखना, सुबह उठकर शहरी करना, इफ्तार करना बेहद पसंद है और वो पूरी कोशिश करती है कि रोजे रख पाएं.

ये भी पढ़ें- सोनम बाजवा से हिमांशी खुराना तक, शोषण मामले में सुनंदा शर्मा के सपोर्ट में आए ये पंजाबी कलाकार

Bigg Boss की विनर के साथ कमरे से लेकर खाने तक में होता था भेदभाव, हसीना को हुआ एहसास तो उठाया था ये कदम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sana Khan Kishwer Merchant
      
Advertisment