सोनम बाजवा से हिमांशी खुराना तक, शोषण मामले में सुनंदा शर्मा के सपोर्ट में आए ये पंजाबी कलाकार

Sunanda Sharma News: सुनंदा शर्मा से जुड़े शोषण मामले में हिमांशी खुराना से लेकर सोनम बाजवा तक कई पंजाबी कलाकार सपोर्ट में उतरे हैं. चलिए जानते हैं-

author-image
Sezal Thakur
New Update
sunanda

Image Source: Social Media

Sunanda Sharma News: फेमस पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. सिंगर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है और बताया कि उनके साथ क्या हुआ. दरअसल, सिंगर ने एक म्युजिक कंपनी के मालिक प्रोड्यूसर के खिलाफ  धोखाधड़ी और शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद अब उनके सपोर्ट में पंजाब इंडस्ट्री के कई कलाकार उतरे हैं. हिमांशी खुराना ने तो  सुनंदा शर्मा का सपोर्ट करते हुए अपने साथ हुई ऐसी घटना का भी जिक्र किया. चलिए जानते हैं कौन-कौन सिंगर को सपोर्ट कर रहा है और पूरा मामला क्या है. 

Advertisment

हिमांशी और सोनम बाजवा ने किया सपोर्ट

himanshi khurana

सुनंदा शर्मा के सपोर्ट में उतरीं एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurrana)ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ' 2017 में मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. मैं रोती रही और काम के लिए भीख मांगती रही. मैंने बिना किसी पैसे के 7 महीने तक काम किया. मैंने अपनी लड़ाई चुपचाप लड़ी, वे हमारे साथ दिमागी खेल खेलते हैं. पंजाब के हर दूसरे कलाकार की यही कहानी है.' वहीं, एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने सुनंदा का पोस्ट शेयर कर लिखा- 'सत्य की जीत होती है.' वहीं, सिंगर बब्बू मान भी सुनंदा शर्मा के सपोर्ट में आए और कहा- 'मैं इस कठिन समय में आपके साथ हूं, घबराएं नहीं, इसे दबाएं नहीं.'

सिंगर काका ने भी बयां किया दर्द

kaka

सुनंदा के साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में सुन पंजाबी सिंगर काका (Kaka) ने भी अपना दर्द बयां किया. उन्होंने लिखा- 'मुझे लगता था कि मैं ही अकेला हूं जिसे लूटा जा रहा है, अब मुझे पता चला कि यहां कितने लोगों की रोटी छीनी जा रही है और फिर वे कहते हैं कि उन्हें खाना खिलाया जा रहा है. इस मामले में और भी परतें खुलेंगी.' बता दें, सुनंदा ने  mad4music म्यूजिक कंपनी के मालिक प्रोड्यूसर पुष्पेंद्र (पिंकी) धालीवाल के खिलाफ वित्तीय शोषण, धोखाधड़ी, जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने, बदनाम करने की धमकी और निजी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने जैसे कई आरोप लगाए. जिसके बाद पिंकी को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

सुनंदा ने पोस्ट में क्या कहा था? 

पंजाबी सिंगर सुनंदा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा था- 'ये मसला अकेले किसी कॉन्ट्रैक्ट या पैसों का नहीं है. ये मसला है, जिसने मुझे बीमार किया है। हर उस आर्टिस्ट का मसला है, जो एक मिडिल क्लास परिवार से आता है और मगरमच्छों के जाल में फंस जाता है. हमसे कड़ी मेहनत करवाते थे और अपना घर भरते हैं. हमारे साथ भिखारियों जैसा बर्ताव किया जाता है. अगर इन्हें कुछ कहो तो कहते हैं कि इसे रोजी-रोटी मैंने दी है, ये तो चप्पल में आई थी. इसने तो मुझे ऐसे बीमार कर दिया कि मैं कमरे में जाकर रोती थी और कई बार तो खुद को खत्म करने की कोशिश की. फिर भी हंसते हुए सबके सामने आती रही.'

Bigg Boss की विनर के साथ कमरे से लेकर खाने तक में होता था भेदभाव, हसीना को हुआ एहसास तो उठाया था ये कदम

‘उदित की पप्पी’, सिंगर ने अपनी किस कंट्रोवर्सी पर खुद उड़ाया मजाक, वायरल वीडियो पर दी सफाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonam Bajwa latest entertainment news latest news in Hindi Himanshi Khurrana sunanda sharma
      
      
Advertisment