मुस्कान बेबी और अनु ने किया ऐसा डांस, खुद को रोक नहीं पाए बूढ़ें दादा जी, कर दी ऐसी हरकत

हरियाणवी इंडस्ट्री में अब सपना चौधरी के अलावा और भी कई ऐसी डांसर है. जिसने लोगों के दिल में जगह बना रखी है. फिर वो चाहे गोरी नागोरी हों, मुस्कान बेबी हों या फिर अनु चौधरी सभी ने अपने डांस से लोगों पर काबू कर रखा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मुस्कान बेबी और अनु

मुस्कान बेबी और अनु

हरियाणवी इंडस्ट्री में फेमस डांसर का करिश्मा ऐसा है कि लोग पागल हो जाते है. उनका डांस देखकर बूढ़ों में भी जवानी आ जाती है. हरियाणवी इंडस्ट्री में डांसर्स की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लोग अब सिर्फ सपना चौधरी तक ही नहीं रह गए है. बल्कि अब और भी कई डांसर अब अपनी अलग ही पहचान बना चुकी हैं. आज की डेट में सपना बनने की कोशिश में हर डांसर है. वहीं हरियाणा इंडस्ट्री में दो डांसर और ऐसी हैं जो कि काफी फेमस हो रही हैं. जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मुस्कान बेबी और अनु चौधरी की. 

Advertisment

माता की चौकी की वीडियो

मुस्कान बेबी और अनु चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो दोनों डांस कर रही है और यह वीडियो माता की चौकी का है. उनका डांस देखकर एक बूढ़ें दादा जी भी वहां आ जाते है और कुछ ऐसा कर देते हैं. जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. 

लोग हुए लट्टू

उन दोनों के एनर्जी से भरपूर मूव्स और एक्सप्रेशन ने फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज कर दीं. उन्होंने ऐसा डांस किया कि लोग उनपर लट्टू हो गए. जिसके बाद लोगों ने अपने फोन निकालकर उन्हें शूट करना शुरु कर दिया. उनका ये डांस खूब वायरल हो गया. 

ये भी पढ़ें- 'बाप की उम्र के...', 70 साल के एक्टर से प्यार का इजहार करना इस हसीना को पड़ा भारी, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें- विवेक-सृजना की लव स्टोरी ने लोगों को याद दिलाई, 'कल हो ना हो' के अमन-नैना की कहानी, जानलेवा बीमारी ने किया लव-बर्ड्स को दूर

दादा जी ने की ऐसी हरकत

दोनों ने सपना चौधरी के गाने पानी छलके पर डांस किया है. जिसके बाद एक बूढ़ें दादा जी खुद को रोक नहीं पाए और आकर उनके साथ डांस करने लग जाते है. जिसके बाद वहां के लोग उन्हें शूट करना शुरु कर देते है. इस वीडियो पर 5.1K व्यूज आ चुके है. यह वीडियो 2 साल पुराना है. 

ये भी पढ़ें-  लंबे टाइम बाद एक-दूसरे के साथ झूमते नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक, SRK के गाने पर लगाए ठुमके

ये भी पढ़ें-  Honey Singh ने किया अपनी खतरनाक बीमारी का खुलासा, शाहरुख खान के थप्पड़ कांड पर भी की बात

 

Haryanvi Dancer Muskan Baby vulgar Dance Muskan Baby Dance pani chhalke song Annu Choudhary vulguar dance Viral Video Top Haryanvi Dancers Haryanvi Dance Video Sapna haryanvi dance video
      
Advertisment