/newsnation/media/media_files/2024/12/20/iJNnwtSPocoW3pYlcvfP.jpg)
मुस्कान बेबी और अनु
हरियाणवी इंडस्ट्री में फेमस डांसर का करिश्मा ऐसा है कि लोग पागल हो जाते है. उनका डांस देखकर बूढ़ों में भी जवानी आ जाती है. हरियाणवी इंडस्ट्री में डांसर्स की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लोग अब सिर्फ सपना चौधरी तक ही नहीं रह गए है. बल्कि अब और भी कई डांसर अब अपनी अलग ही पहचान बना चुकी हैं. आज की डेट में सपना बनने की कोशिश में हर डांसर है. वहीं हरियाणा इंडस्ट्री में दो डांसर और ऐसी हैं जो कि काफी फेमस हो रही हैं. जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मुस्कान बेबी और अनु चौधरी की.
माता की चौकी की वीडियो
मुस्कान बेबी और अनु चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो दोनों डांस कर रही है और यह वीडियो माता की चौकी का है. उनका डांस देखकर एक बूढ़ें दादा जी भी वहां आ जाते है और कुछ ऐसा कर देते हैं. जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.
लोग हुए लट्टू
उन दोनों के एनर्जी से भरपूर मूव्स और एक्सप्रेशन ने फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज कर दीं. उन्होंने ऐसा डांस किया कि लोग उनपर लट्टू हो गए. जिसके बाद लोगों ने अपने फोन निकालकर उन्हें शूट करना शुरु कर दिया. उनका ये डांस खूब वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें-'बाप की उम्र के...', 70 साल के एक्टर से प्यार का इजहार करना इस हसीना को पड़ा भारी, जानिए पूरा मामला
दादा जी ने की ऐसी हरकत
दोनों ने सपना चौधरी के गाने पानी छलके पर डांस किया है. जिसके बाद एक बूढ़ें दादा जी खुद को रोक नहीं पाए और आकर उनके साथ डांस करने लग जाते है. जिसके बाद वहां के लोग उन्हें शूट करना शुरु कर देते है. इस वीडियो पर 5.1K व्यूज आ चुके है. यह वीडियो 2 साल पुराना है.
ये भी पढ़ें- लंबे टाइम बाद एक-दूसरे के साथ झूमते नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक, SRK के गाने पर लगाए ठुमके
ये भी पढ़ें- Honey Singh ने किया अपनी खतरनाक बीमारी का खुलासा, शाहरुख खान के थप्पड़ कांड पर भी की बात