ऋषभ पंत की बहन के संगीत में जमकर थिरके धोनी और रैना, इन सिंगर्स की भी दिखी मौजूदगी

Rishabh Pant-MS Dhoni Video: ऋषभ पंत की बहन की संगीत सेरेमनी में कई स्टार्स शामिल हुए. वहीं, अब इस फंक्शन से एम एस धोनी और सुरेश रैना का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant-MS Dhoni Video: ऋषभ पंत की बहन की संगीत सेरेमनी में कई स्टार्स शामिल हुए. वहीं, अब इस फंक्शन से एम एस धोनी और सुरेश रैना का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dhoni

Image Source- Social Media

Rishabh Pant-MS Dhoni Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के घर पर बैंड-बाजा-बारात की तैयारी हो रही है. पंत की बहन साक्षी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी के साथ 12 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगी. इस फंक्शन में क्रिकेट जगत के सितारों के साथ-साथ कई स्टार सिंगर भी शामिल हुए. अब इस फंक्सन की ढेर सारी वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिनमें से एक वीडियो में एम एस धोनी और सुरेश रैना जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. फैंस को स्टार्स का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

Advertisment

धोनी का डांस वीडियो वायरल

मंगलवार रात को देहरादून के मसूरी में क्रिकेटर्स और संगीत जगत के कई स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला. सभी लोग ऋषभ पंत की बहन के संगीत में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान धोनी का एक वीडियो वायरल (MS Dhoni Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो सुरेश रैना के साथ जमकर डांस करते नजर आए. वीडियो में धोनी, सुरेश रैना के अलावा पंत और भी कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, सभी लोग एक दूसरे के कंध में हाथ रखकर गोल-गोल खूब रहे हैं. बैकग्राउंड में दमादम मस्त कलंदर गाना बज रहा है और सभी लोग मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं.

 

 

फंक्शन में ये स्टार्स भी आए नजर

ऋषभ पंत के घर के फंक्शन में धोनी ओर सुरेश रैना के अलावा नीतीश राणा भी नजर आए. वहीं, पंजाबी सिंगर हार्डी संधू भी फंक्शन में पहुंचे थे और अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन किया. बता दें, ऋषभ पंत की बहन 9 साल डेट करने के बाद अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी. अंकित एक बिजनेसमैन हैं.

पिछले साल साक्षी और अंकित की सगाई हुई थी. साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने यूके में अपनी पढ़ाई की. वहीं, बताया जा रहा है कि दोनों की शादी में भी कई बड़े क्रिकेटर्स शामिल हो सकते हैं, जिनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सामने आ रहा है.

तारा सुतारिया ने आदर जैन की शादी के बाद किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- 'मैं खुद को सेलिब्रेट करती हूं'

शादी के सीजन में दिखना चाहती हैं गॉर्जियस, तो तारा सुतारिया जैसी 'गोल्डन थ्रेड वर्क' साड़ी जरूर करें ट्राई

 

Entertainment News in Hindi Rishabh Pant Bollywood News in Hindi MS Dhoni suresh raina latest entertainment news latest news in Hindi sakshi dhoni मनोरंजन न्यूज sakshi pant
      
Advertisment