/newsnation/media/media_files/2025/03/12/SAevjEG2CIP4zJpWrSDQ.jpg)
Image Source- Social Media
Rishabh Pant-MS Dhoni Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के घर पर बैंड-बाजा-बारात की तैयारी हो रही है. पंत की बहन साक्षी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी के साथ 12 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगी. इस फंक्शन में क्रिकेट जगत के सितारों के साथ-साथ कई स्टार सिंगर भी शामिल हुए. अब इस फंक्सन की ढेर सारी वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिनमें से एक वीडियो में एम एस धोनी और सुरेश रैना जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. फैंस को स्टार्स का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
धोनी का डांस वीडियो वायरल
मंगलवार रात को देहरादून के मसूरी में क्रिकेटर्स और संगीत जगत के कई स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला. सभी लोग ऋषभ पंत की बहन के संगीत में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान धोनी का एक वीडियो वायरल (MS Dhoni Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो सुरेश रैना के साथ जमकर डांस करते नजर आए. वीडियो में धोनी, सुरेश रैना के अलावा पंत और भी कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, सभी लोग एक दूसरे के कंध में हाथ रखकर गोल-गोल खूब रहे हैं. बैकग्राउंड में दमादम मस्त कलंदर गाना बज रहा है और सभी लोग मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं.
Rishabh Pant , MS Dhoni & Suresh Raina dancing together 🕺🕺😂😂 pic.twitter.com/b03FSVUvGv
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 11, 2025
फंक्शन में ये स्टार्स भी आए नजर
ऋषभ पंत के घर के फंक्शन में धोनी ओर सुरेश रैना के अलावा नीतीश राणा भी नजर आए. वहीं, पंजाबी सिंगर हार्डी संधू भी फंक्शन में पहुंचे थे और अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन किया. बता दें, ऋषभ पंत की बहन 9 साल डेट करने के बाद अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी. अंकित एक बिजनेसमैन हैं.
पिछले साल साक्षी और अंकित की सगाई हुई थी. साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने यूके में अपनी पढ़ाई की. वहीं, बताया जा रहा है कि दोनों की शादी में भी कई बड़े क्रिकेटर्स शामिल हो सकते हैं, जिनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सामने आ रहा है.
तारा सुतारिया ने आदर जैन की शादी के बाद किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- 'मैं खुद को सेलिब्रेट करती हूं'