शादी के सीजन में दिखना चाहती हैं गॉर्जियस, तो तारा सुतारिया जैसी 'गोल्डन थ्रेड वर्क' साड़ी जरूर करें ट्राई

Tara Sutaria Saree Look: अगर आप इस शादी के सीजन में कुछ नया ट्राई करने की सोच रहे हैं, तो एक्ट्रेस तारा सुतारिया के जैसे गोल्डन थ्रेड वर्क वाली साड़ी कैरी कर सकते हैं.

Tara Sutaria Saree Look: अगर आप इस शादी के सीजन में कुछ नया ट्राई करने की सोच रहे हैं, तो एक्ट्रेस तारा सुतारिया के जैसे गोल्डन थ्रेड वर्क वाली साड़ी कैरी कर सकते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
tara sutaria

Image Source- Instagram

Tara Sutaria Saree Look: तारा सुतारिया पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले एक्ट्रेस एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन की शादी की वजह से चर्चा में बनी हुई थीं, वहीं अब हाल ही में हसीना का नया गाना 'प्यार आता है' रिलीज हुआ है, जिसकी चर्चा हो रही है. तारा के साथ इस गाने में ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) नजर आ रहे हैं और बी-टाउन की इस नई जोड़ी को साथ देख फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisment

तारा अपने गाने के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस  हैवी साड़ी में नजर आईं.  वहीं, अब हसीना का ये साड़ी लुक खूब वायरल हो रहा है. आप भी इस शादी के सीजन में कुछ नया ट्राई करने की सोच रहे हैं, तो इस लुक को ट्राई कर सकते हैं.

तारा सुतारिया ने पहनी हैवी साड़ी

'प्यार आता है' गाने के प्रमोशन के लिए तारा सुतारिया को ईशान खट्टर के साथ देखा गया. दोनों इस दौरान बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे. इस दौरान ईशान बेज कलर की शर्ट, ब्लैक लूज पैंट्स और बूट्स में डेशिंग लग रहे थे. वहीं तारा के लुक की बात करें तो हसीना को बेज कलर की हैवी साड़ी में देखा गया. जिसमें गोल्डन  थ्रेड वर्क का काम किया गया है.

साड़ी में बेहद ही बारिकी से काम किया गया है, फूलों की कढ़ाई बनी हुई है. साड़ी में सिमरी लेस लगाई गई है जो उसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रही हैं. इस साड़ी के साथ तारा ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला मैचिंग गोल्डन-टोन्ड ब्लाउज पहना था, जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा था.

साड़ी के साथ किया मेकअप

इस साड़ी लुक के साथ तारा ने अपने बालों को ओपन रखकर कैस्केडिंग वेव्स में स्टाइल किया था. वहीं, गले में मैचिंग चोकर और हैवी इयरिंग्स पहने थे. मेकअप की बात करें तो उन्होंने आंखों को लाइट स्मोकि टच दिया और न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई.  

एक्ट्रेस के इस लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया. वहीं, तारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे 'मरजावां', 'हीरोपंती 2' और 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार हसीना को साल 2023 में आई फिल्म अपूर्वा में देखा गया था. वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

यामी गौतम ने पति आदित्य को दी जन्मदिन की बधाई, बताया बेस्ट पति और पिता

मौत के 22 साल बाद फिर सुर्खियों में छाई अमिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस, इस एक्टर पर लगा हत्या का आरोप
Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Fashion tips latest news in Hindi fashion tips in hindi Tara Sutaria tara sutaria indian look Tara sutaria Indian dress tara sutaria actress मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment