तारा सुतारिया ने आदर जैन की शादी के बाद किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- 'मैं खुद को सेलिब्रेट करती हूं'

तारा सुतारिया ने एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन की शादी के काफी दिनों बाद एक पोस्ट शेयर करते हुए ताउम्र निभाए जाने वाले साथ के बारे में लिखा है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
sgssnsnbs

Image Credit: Social Media

Tara Sutaria Aadar Jain Breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया, फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुचर्चित चेहरा है जो इन दिनों बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं. हाल ही में उनके एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन ने उन पर एक कमेंट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तारा ने एक पोस्ट शेयर किया है.

Advertisment

तारा सुतारिया का पोस्ट  

हाल ही में तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिनमें वो अपनी बड़ी सी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं. इस रिंग के साथ एक्ट्रेस ने लाइफटाइम प्रॉमिज के बारे में एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होनें लिखा ‘एक महिला के तौर पर मैं मानती हूं कि आपका सबसे बड़ा वादा औऱ हमेशा के लिए निभाने वाला वादा खुद से होता है. जीवन की सबसे बड़ी खुशी है कि इस दुनिया में आप अपने प्रति सच्चे रहो’.

‘खुद को सेलिब्रेट करती हूं’

वो आगे लिखती हैं, ‘मैं रोज खुद को सेलिब्रेट करती हूं और इसलिए मैंने अपने आप को ये डायमंड रिंग दी है जो ताउम्र निभाए जाने वाले एक वादे की निशानी है जो याद दिलाती है कि मैं आज और हमेशा खुद से प्यार करूं और अपना सम्मान करूं, हां मेरी दुनिया में हर दिन महिला दिवस है’.

हाल ही में अलेखा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधते हुए एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें टाइम पास बता दिया था जिसके बाद आदर जैन के इस कमेंट की सोशल मीडिया पर काफी जमकर आलोचना हुई थी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदर और तारा ने एक दूसरे को लगभग 4 साल तक डेट किया था.

तारा सुतारिया के बारे में

तारा ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से एक्टिंग डेब्यू किया था जिसमें वो टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ नजर आई थीं. इसके साथ ही तारा, ‘हीरोपंति 2’, ‘तड़प’, 'अपूर्वा' और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आई थीं. हाल ही में तारा सुतारिया को 'तुझ पर प्यार आता है' नाम के एक सांग में देखा गया था जिसमें वो ईशान खट्टर के साथ नजर थीं, सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:  

tara sutaria films Bollywood News in Hindi tara sutaria boyfriend Tara Sutaria Aadar jain Breakup Aadar Jain Tara Sutaria Aadar Jain dating tara sutaria actress Tara Sutaria Aadar jain Actress Tara Sutaria Aadar Jain and Alekha advani Tara Sutaria breakup rumors
      
Advertisment