'मैं हर दिन Hot गर्ल नहीं बन सकती', गोविंदा की भांजी ने कपिल शर्मा के शो पर उठाए सवाल

Ragini Khanna On Kapil Sharma Show: हाल ही में गोविंदा की भांजी ने कपिल शर्मा के शो में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा कि वहां काम करना कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि वो रोज हॉट गर्ल नहीं बन सकती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ragini khnna

Image Source- Social Media

Ragini Khanna On Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और टीवी सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ फेम एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं. एक्ट्रेस काफी समय से एक्टिंग के दूरी बनाए हुए हैं, हालांकि उन्हें कई बार स्पॉट किया जाता है. वहीं, पिछले साल वो धर्म बदलने को लेकर कथित बयान देकर चर्चा में आ गई थी. हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने कपिल शर्मा के शो में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. रागिनी ने बताया कि उनके लिए वहां काम करना कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि वो रोज हॉट गर्ल नहीं बन सकती हैं.

Advertisment

रागिनी ने कही ये बात

टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Ragini Khann) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा रह चुकी हैं. अब हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने कॉमेडियन कपिल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने कैरेक्टर से रिलेट नहीं कर पाई थीं. इसलिए उनके लिए वो सही नहीं रहा.

उन्होंन कहा- 'मेरे लिए कपिल शर्मा के शो पर एक ही कैरेक्टर लिखा जाता था, वो है-हॉट गर्ल. मुझसे कहते हैं रागिनी हॉट गर्ल का कैरेक्टर है. तो मैं पूछती हूं कि हॉट गर्ल से मतलब क्या है आपका? तो जवाब वही है कि छोटे कपड़े पहनना, ग्लैमरस लगना और वो जो आंखों को राहत दे. मेरी एक फ्रेंड है वहां की प्रोडक्शन में, उसने मुझे कहा था कि रागिनी यार आजा एक हॉट गर्ल का कैरेक्टर है. मैं भी चली गई थी.'

'मैं हर दिन हॉट गर्ल नहीं बन सकती'

एक्ट्रेस ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा- 'जब भी मुझे फेमिनिज्म पर रिएलिटी चेक चाहिए होता है मैं उस रिएलिटी शो में जाती हूं. औरतों को आज भी हॉट गर्ल के रूप में ही देखा जाता है. मैं आज भी एक हॉट बेब हूं. कोई नहीं मिलता तो कृष्णा अभिषेक को बना देते हैं. सपना दीदी सच में हॉट गर्ल है. मैं हर दिन हॉट गर्ल नहीं बन सकती. हमेशा ऐसा ही समझा जाता है. फिर वही है ना अगर आप ही लीडिंग लेडी को ऑब्जेक्टिफाई नहीं करेंगे तो कौन करेगा?' वहीं, कपिल शर्मा का लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने के सवाल पर हसीना ने कहा- 'वो और क्या करेंगे, एक लड़की जो दिखती अच्छी है लेकिन दिमाग नहीं है. ये भी तो ह्यूमर ही है'. हालांकि इस दौरान हसीना ने कपिल के खिलाफ कुछ नहीं कहा. 

काजोल ने खरीदा नया रिटेल स्पेस, जानिए प्रॉपर्टी में कितने करोड़ रुपये किए खर्च?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Govinda niece Ragini Khanna latest news in Hindi kapil sharma show Ragini Khanna मनोरंजन न्यूज़
      
      
Advertisment