काजोल ने खरीदा नया रिटेल स्पेस, जानिए प्रॉपर्टी में कितने करोड़ रुपये किए खर्च?

Kajol Real Estate Investment: काजोल ने हाल ही में मुंबई में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत इतनी है कि इसके महज 1 वर्गफीट के रेट में एक आम प्रोफेशनल की पूरे महीने की सैलरी बन जाएगी.

Kajol Real Estate Investment: काजोल ने हाल ही में मुंबई में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत इतनी है कि इसके महज 1 वर्गफीट के रेट में एक आम प्रोफेशनल की पूरे महीने की सैलरी बन जाएगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kajol (1)

Image Source- Socia Media

Kajol Real Estate Investment: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है जो रियल एस्टेट में इंवेस्ट करते रहते हैं. इनमें से ही एक हैं अजय देवगन की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर तो राज किया ही है और अब वो बिजनेसवुमैन के तौर पर भी निवेश कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई के गोरेगांव में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत इतनी है कि इसके महज 1 वर्गफीट के रेट में एक आम प्रोफेशनल की पूरे महीने की सैलरी बन जाएगी. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस की इस नई प्रोपर्टी के बारे में.

इतने करोड़ की खरीदी प्रॉपर्टी

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक, काजोल (Kajol) ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट के पास लिंकिंग रोड पर स्थित भारत रियलिटी वेंचर प्राइवेट लिमिटेड की बिल्डिंग में 4365 वर्गफीट में फैली प्रॉपर्टी खरीदी है. यह एक दुकान है, जो बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इस इस प्रॉपर्टी के लिए 65,940 रुपए प्रति वर्गफीट के हिसाब से पैसे दिए हैं. वहीं. हसीना ने इसके लिए 1.72 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी भर दी है. काजोल को इस प्रोपर्टी के साथ 5 कार पार्किंग भी मिली हैं. डेटा-ड्रिवन रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म Indextap के दस्तावेजों के मुताबिक, हसीना ने इस प्रोपर्टी को 28.78 करोड़ रुपए में खरीदा है.

पहले भी कर चुकी हैं निवेश

बता दें, काजोल ने इससे पहले साल 2023 में भी एक ऑफिस स्पेस खरीदा था, जिसकी कीमत 7.64 करोड़ रुपए थी. हसीना की ये प्रॉपर्टी अंधेरी वेस्ट में ओशिवारा स्थित वेरा देसाई रोड से लगी हुई सिग्नेचर नाम की बिल्डिंग में है. इसके अलावा उन्होंने 2023 में भी एक अपार्टमेंट  खरीदा था, जिसकी कीमत 16.50 करोड़ है. वहीं, काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती में देखा गया था. वहीं, अब काजोल जल्द ही मां में नजर आने वाली है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास 'सरज़मीन' और 'महारागनी : क्वीन ऑफ़ क्वीन' जैसी फिल्मों भी हैं. 

छोटी सी उम्र में सीखा गाना, बनीं इकलौती ऐसी सिंगर, जिनके नाम पर अमेरिका में मनाया जाता है खास दिन

सामंथा रूथ प्रभु ने मिटाई नागा चैतन्य की ये निशानी, अब नए तरीके से कर रहीं इस्तेमाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kajol latest entertainment news latest news in Hindi bollywood actress kajol Ajay Devgn and Kajol मनोरंजन न्यूज़
Advertisment