Bollywood Singer: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है जो अपनी एक्टिंग से तो लोगों को दीवाना बना देते हैं. वहीं, कुछ कलाकार अपनी आवाज से सुरों का जादू चलाते हैं. आज हम एक ऐसी सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अपनी आवाज ही नहीं बल्कि खुबसूरती से भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. इस सिंगर ने महज 4 साल की उम्र में हारमोनियम बजाना सीख लिया था. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनकी आवाज का जादू चलता है. अमेरिका में तो इनके नाम से एक दिवस मनाया जाता है. चलिए जानते हैं कौन है ये सिंगर?
कौन है ये मशहूर सिंगर?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, महज 16 साल की उम्र में संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवदास' से अपनी सिंगिंग जर्नी शुरू करने वाली श्रेया घोषाल की, जो 12 मार्च को अपना 41वां बर्थडे (Shreya Ghosal Birthday) मना रही हैं. सिंगर ने जब देवदास के लिए गाना गाया था तो उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था. रियलिटी शो सारेगामापा में जब वह गाना गाया करती थीं उस समय श्रेया घोषाल की आवाज सुनकर संजय लीला भंसाली की मां मोहित हो गई थीं, और उन्होंने श्रेया को बॉलीवुड में मौका देने की बात कही थी. सिंगर सारेगामापा की विनर रही थीं. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक करीब 1000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं.
अमेरिका में मनाया जाता है ये दिन
आपको बता दें कि, अमेरिका के ओहायो में श्रेया घोषाल के नाम से एक दिवस मनाया जाता है. जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि जब साल 2010 में सिंगर श्रेया घोषाल गर्मियों की छुट्टी में अमेरिका गई थीं. तो उन्होंने 25 जून को एक परफॉर्मेंस दी थी. उनकी आवाज ओहायो के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड को इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि उन्होंने ऐलान कर दिया था कि अब इस दिन को श्रेया घोषाल डे (Shreya Ghosal Day) के रूप में मनाया जाएगा. इसके बाद से ही हर साल ओहायो में 25 जून को श्रेया दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.
कार्तिक आर्यन की मां ने श्रीलीला के साथ बेटे की डेटिंग अफवाहों को किया तेज