अपनी बेटी की मौत की दुआ करती थी ये एक्ट्रेस, मुर्दाघर में पड़ा रहा शव, देखने भी नहीं गई चेहरा?

Actress Prayed for Daughter Death: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने भगवान से अपनी ही बेटी की मौत की दुआ मांगी थी. आखिर क्यों, चलिए जानते हैं.

Actress Prayed for Daughter Death: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने भगवान से अपनी ही बेटी की मौत की दुआ मांगी थी. आखिर क्यों, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Moushumi Chatterjee (2)

Moushumi Chatterjee Photograph: (Social Media)

Actress Prayed for Daughter Death: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने 15 साल की उम्र में शादी कर ली थी. लेकिन शादी के साथ-साथ ये हसीना अपना फिल्मी करियर भी संभाल रही थीं. 70 के दशक की इस मशहूर एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना, शशि कपूर, जीतेंद्र, संजीव कुमार, विनोद मेहरा और अमिताभ बच्चन जैसे बेहतरीन एक्टर्स संग काम किया. एक्टिंग में तो ये एक्ट्रेस सफल रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में इन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा. एक्ट्रेस ने अपनी ही बेटी की मौत की दुआ की थी. इतना ही नहीं, इनके दामाद ने  बेटी को आखिरी बार न देखने का आरोप भी लगाया था.

कौन है ये दिग्गज एक्ट्रेस?

Advertisment

हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) की, जो अपनी ही बेटी की मौत की दुआ करती थी. दरअसल, एक्ट्रेस की बड़ी बेटी पायल को कम उम्र में डायबिटीज हो गया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा था- ' वो बहुत प्यारी बच्ची थी, लेकिन वह बहुत दर्द में थी. वो साल 2017 में कोमा में चली गई थी. वो समय-समय पर कोमा से बाहर आती रही, लेकिन हमें उससे मिलने की इज्जात नहीं थी. हम पुलिस और कोर्ट के जरिए उससे मिलने जाते थे. पायल बहुत दर्द में रहती थी और इस दुनिया से जाना चाहती थी.मुझे भी भगवान से दुआ करनी पड़ी कि इसे दूर ले जाओ.  मैं उसे दर्द में नहीं देख पा रही थी.'

दामाद ने लगाए ये आरोप

 मौसमी चटर्जी ये भी बताया था कि उनकी बेटी दो साल कोमा में थी और उनका दामाद उन्हें बेटी से मिलने नहीं देते था. दरअसल, मौसमी की बेटी की शादी  बिजनेसमैन डिकी खन्ना से हुई थी और  शादी के बाद दामाद के साथ मौसमी के अनबन की खबरें मीडिया में आने लगी थी. डिकी खन्ना ने मौसमी पर आरोप भी लगाए थे कि एक्ट्रेस ना तो बेटी की मौत के बाद मिलने आईं और ना ही कभी हालचाल लिया. हालांकि मौसमी ने इन बातों को झूठा बताया था.  मौसमी का कहना था कि उनकी बेटी का सही से इलाज नहीं करवाया गया यहां तक कि मौत के बाद बेटी को मुर्दाघर में रखा गया क्योंकि अस्पताल का बिल चुकाया नहीं गया था.

ये भी पढ़ें- बच्चा नहीं चाहती बिग बॉस की ये विनर, बोलीं- ' मैं अभी सैक्रिफाइस करने के मूड में नहीं हूं'

इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में खुलेआम शख्स ने खाया चिकन, वीडियो देख बुरी तरह भड़के बादशाह

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi why moushumi chatterjee pray daughter death Moushumi Chatterjee unknown facts Moushumi chatterjee news Moushumi Chatterjee
Advertisment